मुख्य समाचार
उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना है तो सरकार बदलो : मोदी
मेरठ | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को ‘स्कैम’ से मुक्ति दिलानी है। मोदी ने साथ ही कहा कि उप्र से गुंडाराज का खात्मा करना है, ताकि बहन-बेटियों की सुरक्षा की जा सके। मेरठ के शताब्दीनगर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने ‘स्कैम’ का मतलब समझाते हुए कहा, “एस मतलब सपा, सी मतलब कांग्रेस, ए मतलब अखिलेश और एम मतलब मायावती।”
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, “उप्र चुनाव में पहली बार ऐसा गठबंधन देखने को मिल रहा है। जो लोग खुद को नहीं बचा सकते, वे उप्र को क्या बचाएंगे?”
मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के पास हिंदुस्तान का नंबर-1 राज्य बनने का सामथ्र्य है। जब तक आप उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार में शामिल लोगों को उनके घर नहीं भेजते, तब तक मैं दिल्ली से आपके लिए जो भेजता हूं, वह आपके पास नहीं पहुंच सकता।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवेश द्वार है। हमारी लड़ाई भूमि कब्जा करने वालों व मां-बेटियों की इज्जत से समझौता करने वालों के खिलाफ है। भ्रष्टाचार के कारण उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश छोड़कर जाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, “मुझे प्रदेश के लिए और काफी कुछ करना है। मैं उत्तर प्रदेश को लाभ पहुंचाना चाहता हूं, लेकिन यहां की सरकार रुकावट डाल रही हैं। इसलिए इन्हें हटाना बहुत जरूरी है।”
उप्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हुए मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की आन, बान और शान की ताकत मेरठ में है, लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि यह गारंटी भी नहीं है कि कोई आदमी शाम को सही-सलातम वापस लौटेगा या नहीं। यहां व्यापारियों की सरेआम हत्या की जा रही है। प्रदेश में गुंडों का राज है।”
मोदी ने सूबे की अखिलेश यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप्र चुनाव में इस बार भ्रष्टाचार और माफियाराज के खिलाफ वोट करना है, ताकि ये दोबारा सत्ता में न आ सकें।
मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में उप्र में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे हुए। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। लेकिन इस चुनाव में उप्र से माफियाराज को हटाने के लिए मतदान करना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “लोकसभा चुनाव में उप्र की जनता ने भारी संख्या में सीटें जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का काम किया। इसके बाद हमने भी उप्र की बेहतरी के लिए हर संभव कोशिश की।”
उन्होंने कहा, “उप्र की जनता की बेहतरी के लिए जितना संभव है, उतना मैं करता हूं। उप्र का कर्ज मेरे ऊपर है। यह कर्ज चुकाना है। उप्र की जनता ने बहुत स्नेह और प्यार दिया है।”
मोदी ने कहा कि उप्र सरकार ने पिछले पांच वर्षो में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए। उप्र के नौजवान बाहर के प्रदेशों में जाकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन बिताते हैं। उप्र में भाजपा की सरकार बनी तो युवाओं को राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जिसपर आज तक कोई दाग नहीं लगा है। देश में ऐसी सरकार है, जिसने अपनी जनता के मान-सम्मान के लिए हर संभव कदम उठाए हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान