Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रवजन आर्थिक विकास का स्रोत : विश्व बैंक

Published

on

Loading

लीमा। विश्व बैंक ने 2015/2016 के वैश्विक जांच रपट में कहा है कि प्रवजन (माइग्रेशन) मौजूदा समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था का स्थाई कारक है और यह विकास का स्रोत बन सकता है।

इस रपट में विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने गुरुवार को कहा कि यूरोप में प्रवासी संकट वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

यह रपट पेरू की राजधानी लीमा में शुक्रवार से रविवार तक होने वाली विश्व बैंक समूह-अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की सालाना बैठकों से पहले जारी की गई है।

किम ने रपट जारी होने के बाद कहा, “नीतियों के सही निर्धारण के साथ भौगोलिक बदलाव का यह काल आर्थिक विकास का स्रोत बन सकता है।”

भौगोलिक बदलाव के काल में विकास के लक्ष्य नाम से जारी इस रपट में कई विकसित देशों के विवादित रुख का पता चलता है।

अमेरिका में रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने लेबनान के समाचार पत्रों में डेनमार्क सरकार के उन विज्ञापनों की आलचोना की है, जिनमें प्रवासियों को निचले दर्जे का बताया गया है।

किम ने इस दृष्टिकोण का खंडन करते हुए कहा, “यदि बाहुल्य आबादी वाले देश शरणार्थियों और प्रवासियों के लिए मार्ग प्रशस्त कर उन्हें अर्थव्यवस्था में भागीदार बनाएं तो इससे सभी को लाभ होगा। अधिकतर साक्ष्य दर्शाते हैं कि प्रवासी कठोर परिश्रम करेंगे और अधिक कर अदायगी करेंगे।”

विश्व बैंक के विश्लेषण के मुताबिक, इस बयान का मुख्य साक्ष्य विकसित और विकासशील देशों के बीच कामगार आबादी के प्रतिशत के अंतर के आधार पर दिया गया।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending