Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

लगातार 10 महीने तक उड़ सकते हैं प्रवासी पक्षी

Published

on

Loading

migranrs birdsवाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने काफी समय पहले इस बात को जाहिर किया था कि मध्यम आकार के प्रवासी पक्षी अपना अधिकतर जीवन आसमान में उड़ते हुए बिता सकते हैं। हालांकि, वैज्ञानिक अब इस बात को साबित कर पाने में सक्षम हुए हैं कि ये प्रवासी पक्षी एक साल में लगभग 10 माह तक बिना रुके आसमान में उड़ सकते हैं।

स्वीडन में लुंड यूनिवर्सिटी में लेखक एंड्रेस हेडेंस्ट्रोम ने अपने एक बयान में कहा, इस खोज से पशुओं के शारीरित विज्ञान के बारे में लोगों की जानकारी और बढ़ेगी। उन्होंने कहा, पक्षियों की किसी भी प्रजाति में लगातार 10 माह तक उडऩे की बात नई है।

इससे पहले, वैज्ञानिकों ने पाया था कि फ्रिगेट पक्षी और एल्पाइन स्विफ्ट करीब सात माह तक बिना रुके आसमान में उड़ सकता है। इस अध्ययन के लिए, शोधकर्ताओं ने 13 अलग-अलग पक्षियों पर नियमित रूप से नजर रखी। दक्षिणी स्वीडन के इन पक्षियों पर एक माइक्रो डाटा लोग लगाया गया था, जिसके कारण यह जानकारी इक_ी की गई।

वैज्ञानिकों की ओर से किए गए इस नए अध्ययन को अमेरिका के जरनल करंट बायोलॉजी में इस सप्ताह प्रकाशित किया जाएगा।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending