Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

हेल्थ

प्राकृतिक अनुपूरक आहार दूर कर सकता है गठिया का दर्द

Published

on

Loading

वैज्ञानिकों ने औषधीय पौधों तथा पूरक आहारों से एक नए उत्पाद का विकास किया है, जो कुत्तों को गठिया के दर्द में आराम पहुंचाता है, साथ ही इसका कोई दुष्प्रभाव भी सामने नहीं आया है। अध्ययन के मुताबिक, इससे मनुष्यों में गठिया के उपचार की संभावना को बल मिला है। अमेरिका के मोंटेरल विश्वविद्यालय में वेटेनरी मेडिसिन के प्रोफेसर एरिक ट्रांसी ने कहा, “पौधों पर आधारित उपचार की इस नई पद्धति के पहले एक्यूपंक्चर तथा विद्युतीय विधि का कुत्तों पर सकारात्मक प्रभाव रहा है।”

अध्ययन के लिए गठिया से पीड़ित 32 कुत्तों का चयन किया गया। परीक्षण के लिए ट्रांसी ने दो विधियों को अपनाया। पहली विधि में उन्होंने करक्यूमिन, डेविल्स क्ला, ब्लैक क्यूरैंट, भारतीय लोबान, विलो की छाल, कैमोमाइल को मिलाकर एक उत्पाद तैयार किया।  दूसरी विधि में उन्होंने पूरक आहार जैसे ओमेगा 3, कॉन्ड्रॉइटिन सल्फेट तथा ग्लूटामिन का इस्तेमाल किया।

चार सप्ताह तक कुत्तों का पहली विधि से इलाज किया गया, जबकि अगले चार सप्ताह दूसरी विधि से। अध्ययन में सामने आया कि उपचार के दौरान कुत्तों की हालत में सुधार आया है। ट्रांसी ने कहा, “हमारा विचार है कि अगर इसका परीक्षण मानवों पर किया जाए, तो इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं।” यह निष्कर्ष पत्रिका ‘रिसर्च इन वेटेनरी साइंस’ में प्रकाशित हुआ है।

The ascent cheap essays of xylem sap depends mainly on transpiration and the physical properties of water

हेल्थ

दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है. अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में अकेले डेंगू के मरीजों में भारी संख्या में इजाफे की सूचना है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में डेंगू के अब तक 4533 मरीज सामने आए हैं. इनमें 472 मरीज नवंबर माह के भी शामिल हैं.

एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.

डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है। इसके होने से मरीज को शरीर में कमजोरी लगने लगती है और प्लेटलेट्स डाउन होने लगते हैं। एक आम इंसान के शरीर में 3 से 4 लाख प्लेटलेट्स होते हैं। डेंगू से ये प्लेटलेट्स गिरते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि 10 हजार प्लेटलेट्स बचने पर मरीज बेचैन होने लगता है। ऐसे में लगातार मॉनीटरिंग जरूरी है।

डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के मरीज को विटामिन सी से भरपूर फल खिलाना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दौरान कीवी, नाशपाती और अन्य विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खिलाने चाहिए। इसके अलावा मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट देना चाहिए। इस दौरान मरीज को नारियल पानी भी पिलाना चाहिए। मरीज को ताजा घर का बना सूप और जूस दे सकते हैं।

Continue Reading

Trending