Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने चेल्सी को हरा 2-0 से हराया

Published

on

Loading

 लंदन, 20 जनवरी (आईएएनएस)| आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 23वें दौर के मैच में चेल्सी के खिलाफ 2-0 की शानदार जीत दर्ज करते हुए टॉप-4 की रेस को रोचक बनाए रखा है।

 इस जीत के बाद आर्सेनल 44 अंकों के साथ पांचवें और चेल्सी 47 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है।

आर्सेनल के लिए शनिवार रात खेले गए इस मैच में एलेक्जेंडर लाकाजेट और लौरेंट कोसिएल्नी ने गोल किए।

आर्सेनल ने मैच की दमदार शुरुआत की और चेल्सी के डिफेंस को भेदने में कामयाबी पाई। 14वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के अंदर लाकाजेट को गेंद मिली, उन्होंने दाई आरे से शानदार गोल करते हए मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद भी चेल्सी के खिलाड़ियों ने अपने खेल को बेहतर नहीं किया। उन्हें अटैक में सफलता नहीं मिली और मेजबान टीम के काउंटर अटैक करने पर वे तेजी से पीछे नहीं आ पाए।

मैच के 39वें मिनट में हैक्टर बेलेरिन के खराब क्रॉस पर डिफेंडर कोसिएल्नी गेंद को गोल में डालने में सफल रहे।

चेल्सी की टीम ईपीएल के इतिहास में 0-2 से पिछड़ने के बाद किसी भी मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई है और आर्सेनल के खिलाफ भी वह दूसरे हाफ में वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाई।

मेहमान टीम के कोच मॉरिजियो सारी ने स्ट्राइकर ओलिवर जिरू और युवा विंगर केलम-हसन ओदोई को मौका दिया लेकिन यह दोनों खिलाड़ी भी मैच के नतीजे पर प्रभाव नहीं डाल पाए।

Continue Reading

नेशनल

जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे

Published

on

Loading

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर में अजमेर रोड के पास सीएनजी ट्रक और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। इस हादसे में 10 लोग जिंदा जल कर मर गए है। इस हादसे में 40 लोग झुलस गए है। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें 40 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। इन सभी गाड़ियों में कई लोग बैठे थे, जिन्होंने भाग कर अपने जान बचाई है।

शुक्रवार अल सुबह भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर केमिकल भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी के टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। हादसे की चपेट में रोडवेज बस, स्लीपर, कई ट्रकों सहित अन्य गाड़ियां भी आ गईं। वहीं छोटी मोटी सभी गाड़ियां मिला 40 के करीब गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। जहां हादसा हुआ वहां पर 3 पेट्रोल पंप मात्र 30 से 50 मीटर की दूरी पर हैं।

अब जली गाड़ियों को हटा कर रास्ता सुचारू करने के प्रयास तेज किया जा रहा है। वहीं एक गैस से भरे ट्रक पर लगातार पानी मार कर ठंडा किया जा रहा है। इस ट्रक से गैस लीक होने की आशंका के चलते दो दमकल गाड़ियां लगाई गई है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, कुंवर राष्ट्रदीप, योगेश दाधीच, अमित कुमार, सागर राणा जिला कलेक्टर, सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जेसीबी और क्रेन की सहायता से गाड़ियों को हटाया जा रहा है।

उधर, भजनलाल शर्मा मामले की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की उसके बाद मुख्यमंत्री तुरंत हादसे की जगह पर पहुंच कर हालात का जायज लिया अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह से घायलों के इलाज में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए तुरंत प्रभाव से चिकित्सा सुविधा सभी को उपलब्ध कराई जाए।

 

Continue Reading

Trending