आध्यात्म
प्रेम मन्दिर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
वृन्दावन (उप्र)। आज से लगभग पाँच हज़ार वर्ष पूर्व भगवान् श्रीकृष्ण का आविर्भाव हुआ था और वे 125 वर्ष तक हमारे इस मृत्युलोक में रहे। संसार में लोग श्रीकृष्ण प्राकट्य दिवस को जन्माष्टमी कहते हैं। ब्रह्मा के एक दिन में स्वयं भगवान् आते हैं और मनुष्य की भाँति सभी लीलायें करते हैं, परन्तु वो सभी लीलायें दिव्य होती हैं, उन्हें मायिक मन, बुद्धि द्वारा कदापि नही समझा जा सकता। बस इतना ही जान लेना आवश्यक है कि जीवों पर उनकी अहैतुकी कृपा के परिणामस्वरूप ही वे अवतार लेते हैं, जिससे उन लीलाओं के चिंतन द्वारा जीव अपने अन्तःकरण को शुद्ध कर भगवान् का दिव्य प्रेम प्राप्त कर, सदा को उनके साथ उनके दिव्य लोक में उनका सहवास प्राप्त कर सके। जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही भक्ति-भाव के साथ अत्यन्त भव्य रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी यह महोत्सव जगद्गुरु कृपालु परिषत् के सभी केन्द्रों में विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीधाम वृन्दावन में स्थित ‘प्रेम मन्दिर‘ में यह दिव्योत्सव अत्यन्त भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
पांच सितम्बर को जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी , सुश्री डा. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डा. कृष्णा त्रिपाठी के पावन सान्निध्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। परिषत् की अध्यक्षाओं ने सभी सत्संगियों के साथ भगवन्नाम संकीर्तन करते हुये प्रेम मन्दिर की परिक्रमा की। तत्पश्चात् सभी ने जागरण पद के द्वारा श्रीकृष्ण को संकेत किया कि ‘हे नन्दलाल! जागिये, भोर हो चुकी है और अपने भक्तों को दर्शन दीजिये।
जन्माष्टमी के अवसर पर प्रातःकाल से रात्रि 12 बजे तक अहर्निश भगवन्नाम संकीर्तन के रस में भक्तजन डूबे रहे और अपने आराध्य के प्रकट होने की प्रतीक्षा करते रहे। इस अवसर पर मंदिर के भीतर एवं बाहर, सभी स्थानों पर विशेष साज-सज्जा की गई। मंदिर के गर्भ गृह, विशाल प्रांगण, सभी उद्यानों एवं फव्वारे को आधुनिक साज-सज्जा एवं रोशनी से सजाया गया। मंदिर में श्रीकृष्ण लीला की अनेकानेक झाँकियों ने दर्शनार्थियो का मन मोह लिया।
यशोदानन्दन को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिये लाखों की संख्या में दर्शनार्थी प्रेम मंदिर में पधारे और श्रीराधाकृष्ण के दर्शन कर मंत्रमुग्ध से हो गये। श्रीसीताराम जी की मनमोहक छवि ने भी दर्शनार्थि यों को भावविभोर रात्रि 12 बजे अनन्तकोटि ब्रह्माण्डनायक सर्वेश्वर, सर्वशक्तिमान भगवान् श्रीकृष्ण का प्राकट्य हुआ एवं वेद मंत्रों की प्रतिध्वनि के उनके बाल-स्वरूप का अभिषेक सम्पन्न हुआ। दिव्य वातावरण में हुये अभिषेक के पश्चात् ठाकुरजी को पालने में बिठाया गया और उनकी स्तुति हुई, तत्पश्चात् उन्हें छप्पन भोग समर्पित किये गये और विशाल आरती हुई। भक्तों ने पालने में झूलते हुये ठाकुर जी के दर्शन प्राप्त किये एवं अन्त में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख