Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

प्रो रेस्लिंग लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 3 नवंबर को

Published

on

Loading

नई दिल्ली| देश के पहले कुश्ती लीग टूर्नामेंट ‘प्रो रेस्लिंग लीग’ (पीडब्ल्यूएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी तीन नवंबर को की जाएगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इसकी घोषणा की। सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त सहित भारत के 100 पहलवानों के अलावा इस लीग टूर्नामेंट में 25 देशों के 100 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी हिस्सा लेंगे, जिनकी तीन नवंबर को बोली लगाई जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों में कई ओलम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप विजेता पहलवान भी शामिल होंगे।

बृज भूषण ने बुधवार को कहा, “पीडब्ल्यूएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी कुश्ती के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिस्तंभ साबित होगा। लीग में हिस्सा लेने वाली छह फ्रेंचाइजी नीलामी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

बॉलीवुड के दग्गिज अभिनेता धर्मेद्र और जीएमआर ग्रुप, जिसके पास आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स का स्वामित्व है, के साथ पीडब्लूएल की एक टीम ‘सीडीआर पंजाब’ के सह-मालिक होंगे।

धर्मेद्र ने कहा, “मैं काफी खुश हूं कि कुश्ती को वैश्विक स्तर पर एक शानदार मंच मिलने जा रहा है। मैं व्यक्तिगत तौर पर कुश्ती को बहुत पसंद करता हूं।”

बृज भूषण ने बताया की ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन पहलवानों का आधार मूल्य 20,000 डॉलर रखा गया है और प्रत्येक टीम नीलामी में अधिकतम दो करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे।

प्रत्येक टीम एक मार्की खिलाड़ी चुनेगा, जिसकी कीमत 50,000 डॉलर होगी। नीलामी के दौरान सभी टीमें मिलाकर कुल 60 खिलाड़ियों का चयन करेंगी।

प्रत्येक टीम में 10 खिलाड़ी होंगे, जिनमें चार महिला पहलवान होंगी। प्रत्येक टीम 4 विदेशी और छह भारतीय खिलाड़ियों का चयन करेगी।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending