अन्तर्राष्ट्रीय
प्लेन में पैसेंजर ने कपड़े उतारकर की ऐसी हरकत, करना पड़ा अरेस्ट
कुआलालंपुर। प्लेन में यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों की खबरें अक्सर सुनते होंगे। मगर मलेशिया से ढाका जा रही इस फ्लाइट में एक बांग्लादेशी यात्री ने जो किया, वह चौंकाने वाला है। बांग्लादेश के यात्री ने मलेशिया से उड़ान भरने वाले एक प्लेन में कथित तौर पर कपड़े उतार दिए और महिला क्रू मेंबर से भी अश्लील हरकत की। एयरलाइंस ने बताया कि उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मलेशियन एयरलाइंस में शनिवार को अजीब नजारा देखने को मिला। कुआलालंपुर से फ्लाइट के उड़ान भरते ही बांग्लादेशी युवक ने अपने सभी कपड़े उतार दिए और अपने लैपटॉप में पॉर्न देखने लग गया। मलेशियाई यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले इस युवक से कपड़े पहनने के लिए केबिन क्रू ने कई मिन्नतें की। कपड़े पहनने के बाद उसने महिला क्रू से भी अश्लील हरकत करने की कोशिश की। समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो केबिन क्रू सदस्यों और यात्रियों ने उसके हाथ बांध दिए।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उसने अपनी सीट पर पेशाब भी कर दी और नग्न अवस्था में ही टॉइलट भी गया था। इस बात का पता नहीं चल सका है कि वह इस तरह का बर्ताव क्यों कर रहा था। प्लेन के ढाका पहुंचने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि ढाका जाने वाले विमान में ‘गड़बड़ी फैलाने वाले यात्री’ को बांध दिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश