Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फलाहारी बाबा के आश्रम से मिले गहने और सीडी, अभी नहीं हुई गिरफ्तारी

Published

on

Loading

जयपुर। छत्तीसगढ़ की युवती से रेप के आरोप में फंसा राजस्थान में अलवर के फलाहारी प्रोपन्नाचार्य कौशलेंद्र महाराज के मामले की जांच शुक्रवार को भी जारी रही। बाबा अस्पताल में ही भर्ती है। उधर, युवती के पिता ने बाबा पर अन्य महिलाओं के साथ भी गलत हरकत करने का आरोप लगाया है।

बाबा पर रेप का आरोप लगाने वाली बिलासपुर की रहने वाली युवती परिजनों के साथ गुरुवार को ही अलवर पहुंच गई। शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस उसे अपने साथ आश्रम लेकर गई। युवती ने जिस कमरे में रेप होने का आरोप लगाया है, वहां जांच के दौरान पुलिस को महिलाओं के आभूषण और एक सीडी भी बरामद हुई है।

पीडि़ता के पिता ने पुलिस को 15 ऐसे लोगों के नाम भी दिए हैं जो बाबा की हरकतों के कारण उन्हें छोडक़र चले गए। इनका दावा है कि यदि पूछताछ के लिए इन्हें बुलाया जाए तो तस्वीर और भी ज्यादा साफ हो जाएगी। फलाहारी के पुराने शिष्यों में जो वर्तमान मे अलग हो चुके हैं।

बता दें कि फलाहारी बाबा का सिक्का राजस्थान के साथ साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी चलता है। इस बाबा के तमाम भक्त हैं जो इसे उस गुरू की श्रेणी में रखते हैं जो गोविंद का ज्ञान देते हैं। इस बाबा का राजनीति में भी बड़ा दबदबा बताया जाता है। गिरफ्तारी के डर से फलाहारी बाबा अस्पताल में भर्ती हो गया है।

फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी से पहले राजस्थान की अलवर पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। यही कारण है कि पीडि़ता की गवाही, मौका तस्दीक और डॉक्टरों की क्लीन चिट के बावजूद तीसरे दिन भी बाबा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending