नेशनल
फिक्की-फ्रेम्स 2015 : भारत बनेगा मनोरंजन सुपरपॉवर
मुंबई | मनोरंजन और मीडिया पर तीन दिवसीय वार्षिक वैश्विक एशियाई सम्मेलन फिक्की-फ्रेम्स 2015, 25 मार्च से शुरू हो रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान, महिला सशक्तिकरण और डिजिटलीकरण के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
सम्मेलन में दुनिया भर के नेता, व्यवसायी, रचनात्मक कलाकार, सरकारी अधिकारी, अग्रणी उद्योगपति और राजनयिक भाग लेंगे। सम्मेलन होटल रेनेसैंस में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य विषय ‘भारत को मनोरंजन विश्वशक्ति बनाना’ है। सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय वित्त मंत्री एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली कर सकते हैं। सम्मेलन में अपना वक्तव्य पेश करने वाले नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हैं।
सम्मेलन में भाग ले रहे 3,000 भारतीय और 800 विदेशी नागरिक सम्मेलन के मुख्य विषय को अमली जामा पहनाने की दिशा में अपने विचार पेश करेंगे। सम्मेलन में मनोरंजन जगत, फिल्म, ब्रॉडकास्ट (टेलीविजन, रेडियो), डिजिटल मनोरंजन, एनिमेशन, खेल एवं विजुअल इफेक्ट्स पर चर्चा के लिए भी सामानांतर सत्र आयोजित किए जाएंगे। फिक्की की अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में किसी तरह प्रौद्योगिकी व्यवसाय के सभी क्षेत्रों पर अधिकार स्थापित कर रहा है और इससे नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। सूरी ने एक बयान में कहा, “हम बड़ी तेजी से एक डिजिटल युग में तब्दील हो रहे दौर में हैं, जहां हमारे सामने रचनात्मक विचारों को सामने लाने, उद्योग जगत, सरकार, व्यवसायी, शोध और दूसरे घटकों के साथ मिलकर काम करने के बहुत से अवसर हैं।”
सम्मेलन की एक और खास बात पहली फिक्की वुमेन इन मीडिया फोरम है, जिसका शुभारंभ टेलीविजन पत्रकार बरखा दत्त करेंगी। यह फोरम लैंगिक पूर्वाग्रह वाले उद्योग जगत में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा। एमजीओ, वीमियो, जोबोंग डॉट कॉम, याहू, यूट्यूब जैसी डिजिटल कंपनियां और स्टार, जी, वियाकॉम, डिजनी जैसी फिल्म एवं ब्रॉडकास्ट कंपनियों सहित ग्रुपएम, देंत्सु जैसी एजेंसियां सम्मेलन के तीसरे दिन अपनी राय और दृष्किोण साझा करेंगी।
सम्मेलन की एक और खास बात राजकुमार हिरानी एवं सुधीर मिश्रा के साथ डायरेक्टर्स मास्टरक्लास पर रचनात्मक कल्पना के लिए आयोजित सम्मान समारोह होगी। यही नहीं, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना और विकास बहल जैसी बॉलीवुड की युवा हस्तियां सम्मेलन में आधुनिक भारतीय सिने जगत के बारे में अपने विचार पेश करेंगी।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म21 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद40 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा