खेल-कूद
फिटनेस जांच के लिए आज कोलकाता पहुंचेगी टीम इंडिया
कोलकाता। बांग्लादेश दौरे से पूर्व विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम शुक्रवार को फिटनेस जांच के लिए कोलकाता पहुंचेगी। भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा सात जून से शुरू हो रहा है। बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों के अनुसार, “सभी खिलाड़ी शुक्रवार को अलग-अलग समय पर यहां पहुंचेंगे।”
कप्तान कोहली के सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम 4.20 पर पहुंचने की उम्मीद है। टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री शाम पांच बजे पहुंचेंगे। खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट शनिवार को इडेन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा। उल्लेखनीय है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हर दौरे से पहले सभी खिलाड़ियों को फिटनेस जांच कराने का निर्देश दिया है। इससे पहले केवल चोटिल खिलाड़ियों की ही जांच की जाती थी। सीएबी के संयुक्त सचिव सुबिर गांगुली के अनुसार, “टीम बांग्लादेश के लिए सोमवार सुबह रवाना होगी।”
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 24 जून को समाप्त होगा। इस दौरान टीम वहां एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच की द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता