Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस हमले के बाद 36 शव बरामद

Published

on

Loading

मनीला, 2 जून (आईएएनएस)| फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक कसीनो में शुक्रवार को हुए हमले के बाद यहां से 36 शव बरामद किए गए हैं। यह घटना शुक्रवार को रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला कसीनो को हुई। यह होटल न्यूपोर्ट सिटी में है।

दक्षिणी पुलिस डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर अधीक्षक थॉमस अपोलिनारिया ने कहा कि ऐसा नहीं लग रहा है कि इन लोगों को गोली मारी गई है, इन्हें देखकर लगता है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है।

सीएनएन ने अपोलीनारियो के हवाले से बताया कि मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं जो बाथरूम में मृत पाई गई।

नेशनल कैपिटल रीजन पुलिस ऑफिसर (एनसीआरपीओ) के निदेशक ऑस्कर के मुताबिक, आग लगने से धुएं का घना गुब्बार देखने को मिला जिस वजह से इमारत की तलाशी में देर लग गई लेकिन बाद में पुलिस के तलाशी अभियान में ये शव बरामद हुए।

ये सभी शव रिसॉर्ट के कसीनो क्षेत्र में मिले।

सीएनएन के मुताबिक, पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी घटना मानने से इकार कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस का कहना है कि हथियारबंद संदिग्ध आधीरात में कसीनो में घुसा।

अल्बायेल्दे ने कहा, जब सुरक्षाकर्मी ने संदिग्ध को स्वचालित राइफल के साथ देखा तो वह डर गया।

वीडियो में लोगों को डर से यहां-वहां भागते देखा जा सकता है। गोलियां चलने की आवाज सुनी जा सकती है और इमारत की ऊपरी मंजिलों से उठता धुआं देखा जा सकता है।

कई घंटों बाद पुलिस ने पुष्टि की कि हमलवार ने खुद को उड़ा दिाय है।

उसे एक कमरे में जली हुई अवस्था में मरा हुआ पाया गया। उसके पास से एक मशीन गन और एक .380 कैलिबर की बंदूक मिली।

फिलीपींस के नेशनल पुलिस प्रमुख रोनाल्ड डेला रोज ने सीएनएन को बताया कि हमलावर ने स्टोर रूम से कसीनो चिप चुरा ली। उसने 11.3 करोड़ पेसा की चिप चुराई थी जो बाद में उसके बैग से बरामद हुई।

डेला रोस ने बताया कि संदिग्ध कॉकेसियन मूल का लग रहा था और उसकी मूंछ भी थी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending