Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा अध्यक्ष पद के लिए अंतिम रूप से 8 दावेदार

Published

on

Loading

लंदन| फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष पद के लिए अंतिम रूप से आठ दावेदार मैदान में रह गए हैं। सोमवार को दावेदारी पेश करने का अंतिम दिन था और इस दिन तक इतने ही उम्मीदवारों के नाम सामने आ सके।

सबसे पहला नाम जॉर्डन के 39 वर्षीय प्रिंस अली बिन अल हुसैन हैं, जो 2011 से फीफा कार्यकारिणी में शामिल हैं।

इसके बाद फीफा द्वारा निलंबित चल रहे यूईएफए के अध्यक्ष 60 वर्षीय माइकल प्लाटिनी का नाम आता है, जो फ्रांस के महान फुटबाल खिलाड़ी रह चुके हैं।

तीसरा नाम 57 साल के जेरोम कैंपेन का है, जो पूर्व फ्रांसीसी राजनयिक और फीफा में 2010 से उप महासचिव हैं।

चौथे उम्मीदवार डेविड नाखिड हैं, जिनकी उम्र 51 साल है और यह त्रिनिदाद एवं टोबैगो फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान हैं।

पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के 62 वर्षीय कारोबारी टोक्यो सेक्सवैल हैं, जो 2010 में दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप की सफल मेजबानी दिलाने वाली टीम के सदस्य रहे।

इसके बाद शेख सलमान बिन ब्राहिम अल खरीफा का नाम आता है जो 2013 से अब तक एशियाई फुटबाल परिसंघ के प्रमुख हैं।

सातवें किरदार इटली के गियानी इंफैंटिनो (45) हैं, जो स्विट्जरलैंड में वकालत करते हैं और 2009 से यूईएफए के महासचिव हैं।

अंतिम स्थान पर मुसा बिलिटी का नाम आता है, जो 48 साल के हैं। मुसा लिबियाई फुटबाल संघ के प्रमुख हैं।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending