Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर ने ‘राज’ खोलने की बात कही

Published

on

Loading

पोर्ट ऑफ स्पेन| फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर ने कहा है कि वह जल्द ही वर्ष-2010 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हुए आम चुनावों में विश्व की फुटबाल नियामक संस्था द्वारा निभाई गई भूमिका से संबंधित गोपनीय बातें सार्वजनिक कर सकते हैं। वार्नर के मुताबिक उनके बयान से फुटबाल जगत में भूचाल आ सकता है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के वार्नर उन 14 लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ अमेरिकी अधिकारी रिश्वत के आरोपों की जांच कर रहे हैं। इंटरपोल ने बुधवार को वार्नर के खिलाफ ‘रेड नेटिस’ जारी किया।

वार्नर ने बुधवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि वह जल्द ही उन सभी गुप्त सूचनाओं को सार्वजनिक करेंगे जो वह जानते हैं।

वार्नर के अनुसार उनके पास फीफा के वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज हैं और 2010 में हुए त्रिनिदाद एंड टोबैगो के आम चुनाव में फीफा की भूमिका से संबंधित सबूत भी मौजूद हैं।

वार्नर ने यह भी कहा कि उनकी जान को इस समय खतरा है लेकिन वह जितना कुछ जानते हैं उसे वह सार्वजनिक करने से पीछे नहीं हटेंगे।

सेप ब्लाटर के फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा के सवाल पर वार्नर ने कहा, “ब्लाटर जानते हैं कि वह क्यों असफल हुए। उनके अलावा एक मैं ही उन कारणों से परिचित हूं।”

गौरतलब है कि बुधवार को ही फीफा के पूर्व कार्यकारी अधिकारी चक ब्लेजर ने स्वीकार किया था कि वह और कुछ और लोगों ने 2010 और 1998 के विश्व कप की मेजबानी देने के लिए रिश्वत लिए थे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending