खेल-कूद
फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर ने ‘राज’ खोलने की बात कही
पोर्ट ऑफ स्पेन| फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर ने कहा है कि वह जल्द ही वर्ष-2010 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हुए आम चुनावों में विश्व की फुटबाल नियामक संस्था द्वारा निभाई गई भूमिका से संबंधित गोपनीय बातें सार्वजनिक कर सकते हैं। वार्नर के मुताबिक उनके बयान से फुटबाल जगत में भूचाल आ सकता है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के वार्नर उन 14 लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ अमेरिकी अधिकारी रिश्वत के आरोपों की जांच कर रहे हैं। इंटरपोल ने बुधवार को वार्नर के खिलाफ ‘रेड नेटिस’ जारी किया।
वार्नर ने बुधवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि वह जल्द ही उन सभी गुप्त सूचनाओं को सार्वजनिक करेंगे जो वह जानते हैं।
वार्नर के अनुसार उनके पास फीफा के वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज हैं और 2010 में हुए त्रिनिदाद एंड टोबैगो के आम चुनाव में फीफा की भूमिका से संबंधित सबूत भी मौजूद हैं।
वार्नर ने यह भी कहा कि उनकी जान को इस समय खतरा है लेकिन वह जितना कुछ जानते हैं उसे वह सार्वजनिक करने से पीछे नहीं हटेंगे।
सेप ब्लाटर के फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा के सवाल पर वार्नर ने कहा, “ब्लाटर जानते हैं कि वह क्यों असफल हुए। उनके अलावा एक मैं ही उन कारणों से परिचित हूं।”
गौरतलब है कि बुधवार को ही फीफा के पूर्व कार्यकारी अधिकारी चक ब्लेजर ने स्वीकार किया था कि वह और कुछ और लोगों ने 2010 और 1998 के विश्व कप की मेजबानी देने के लिए रिश्वत लिए थे।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश