Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फीफा घोटाले में अर्जेटीना के 3 कारोबारी शामिल

Published

on

ब्यूनस आयर्स,अमेरिकी न्याय विभाग,भ्रष्टाचार,अधिकारी एलेजांद्रो बुर्जाको

Loading

ब्यूनस आयर्स | अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में आरोपित फीफा अधिकारियों सहित 14 लोगों में अर्जेटीना के तीन कारोबारी शामिल हैं। मीडिया में आई रपट से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को एक स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा है कि फीफा के इस घोटाले में शामिल अर्जेटीनी अधिकारियों में टोर्नियोस वाई कॉम्पिटेंसियाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेजांद्रो बुर्जाको और उनके भाई ह्यूको तथा फीफा की स्पोर्ट्स मार्केटिंग संभालने वाली कंपनी फुल प्ले के मालिक मैरियानो जिंकिस शामिल हैं।

मामले की जांच न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में स्थित अमेरिकी अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने शुरू की और 14 लोगों को आरोपित किया है, जिसमें फीफा के नौ अधिकारी और पांच कारोबार जगत के व्यक्ति शामिल हैं। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, अमेरिकी अनुरोध पर बुधवार को स्विस अधिकारियों ने ज्यूरिख से फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें फीफा के दो उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। उन पर विश्व कप की मेजबानी और प्रसारण अधिकार के बदले फर्जीवाड़ा करने, कुप्रबंधन और मनी लांडरिंग का आरोप है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending