Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फीफा मामला : हैती भूकंप पीड़ितों की मदद राशि में गबन का आरोप

Published

on

पोर्ट-ओ-प्रिंस,फीफा,भ्रष्टाचार संबंधी जांच,विनाशकारी भूकंप,पूर्व उपाध्यक्ष त्रिनिदाद

Loading

पोर्ट-ओ-प्रिंस | फीफा में मौजूद भ्रष्टाचार संबंधी जांच अब हैती पहुंच गई है। ऐसे आरोप लगे हैं कि हैती में वर्ष-2010 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद पुनर्निमाण के लिए निर्धारित फंड में एक फुटबाल अधिकारी ने हेराफेरी की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूर्व फीफा उपाध्यक्ष जैक वार्नर इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों के जांच के घेरे में हैं।

हैती के दैनिक समाचार पत्र ‘एल्टर प्रेस’ के मुताबिक, “फीफा और कॉनकैफ के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिनिदाद के जैक वार्नर ने हैती में 12 जनवरी, 2010 को आए भूकंप के पीड़ितों के लिए आई मदद राशि में से 750,000 डॉलर का गबन किया।” हैती फुटबाल महासंघ (एफएचएफ) के महासचिव कार्लो मार्सेलिन ने फिलहाल इस खुलासे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें अखबार में छपे रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। वार्नर को फीफा विश्व कप के आयोजन स्थलों के चयन के लिए रिश्वत लेने के आरोप में त्रिनिदाद एंड टोबैगो से गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।

गौरतलब है कि हैती में आए विनाशकारी भूकंप में करीब 2,00,000 लोगों की मौत हो गई थी और पूरी दुनिया से मदद के लिए करोड़ो डॉलर हैती को मिले। अमेरिकी रेड क्रॉस को इसी सप्ताह हैती की मदद के लिए दी गई राशि में से करीब 50 करोड़ डॉलर के कुप्रबंधन के संबंध में जवाब देना है। इस रकम का इस्तेमाल हैती में घरों के पुनर्निमाण के लिए होना था लेकिन एक जांच रिपोर्ट के अनुसार इन पैसों से केवल छह घर ही बनाए गए।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending