खेल-कूद
फीफा यू-17 विश्व कप : माली, पराग्वे, घाना और कोलंबिया की जीत
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| फीफा अंडर-17 विश्व कप में गुरुवार को घाना, कोलंबिया, पराग्वे और माली ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है।
विश्व कप के सातवें दिन ग्रुप-ए और ग्रुप के मैच खेले गए।
दिन के पहले मैच में माली को न्यूजीलैंड को ग्रुप-बी के मैच में 3-1 से मात देते हुए नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। सलाम जिडु ने पेनाल्टी बॉक्स के बाहर से 18वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में 50वें मिनट में डजेमुसा ट्राओरे ने माली की बढ़त को दोगुना कर दिया। 72वें मिनट में चार्ल्स स्प्राग ने इलिजाह द्वारा दिए गए क्रॉस पास पर शानदार हेडर से गोल में बदलते हुए किवी टीम का खाता खोला और उसकी बराबरी की उम्मीदों को जिंदा किया। लासाना न्यडियाये ने 82वें मिनट में गोल कर माली के खाते में तीसरा गोल दागा।
नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के दूसरे मैच में पराग्वे ने तुर्की को 3-1 से मात देते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली। पराग्वे के लिए पहला गोल 41वें मिनट में गियोवानी बोगाडो ने किया। दो मिनट बाद फर्नाडो कार्डजो ने पराग्वे के लिए दूसरा गोल दागा। 61वें मिनट में एंटोनियो गालेनो ने पराग्वे के लिए तीसरा गोल किया। तुर्की के लिए एक मात्र गोल इंजुरी समय के तीसरे मिनट में केरेम केसगिन ने किया। इस हार के बाद तुर्की अंतिम-16 से बाहर हो गई है। वह अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर रही।
वहीं ग्रुप-ए के मैच में कोलंबिया ने अमेरिका को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के परिणाम के बाद दोनों टीमों के अपने ग्रुप में बराबर छह अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के कारण कोलंबिया दूसरे स्थान पर है जबकि अमेरिका को तीसरा स्थान मिला है। अमेरिका ने भी नॉकआउट दौरे के लिए तीसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम रहते हुए क्वालीफाई कर लिया है।
ग्रुप-ए के अन्य मैच में घाना ने भारत को 4-0 से मात दी। घाना ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल करते हुए अंतिम-16 में जगह बनाई।
घाना ने पहले हाफ में एक गोल किया जबकि दूसरे हाफ में तीन गोल मारे। उसके लिए एरिक अयिहा ने 43वें और 52वें मिनट में दो गोल किए। उनके अलावा 86वें मिनट में रिचर्ड डॉनसो ने और 87वें मिनट में इम्मेनुएल टुकु ने गोल किया।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला