Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा रैंकिंग में भारत को 1 स्थान का फायदा

Published

on

Loading

ज्यूरिख। भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में एक स्थान के लाभ के साथ 155वें पायदान पर पहुंच गई। फीफा विश्व कप-2018 क्वालीफाइंग में लगातार दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम जुलाई में 15 स्थान गिरकर 156वें पायदान पर पहुंच गई थी।

भारतीय टीम अब आठ सितंबर को बेंगलुरू में ईरान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग का अगला मैच खेलेगी। मुख्य कोच स्टीफेन कोनस्टैंटाइन वाली भारतीय टीम और नेपाल के बीच 31 अगस्त को पुणे में हुआ दोस्ताना मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा था। कोपा अमेरिका में उप-विजेता रही अर्जेटीनी अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। बेल्जियम दूसरे स्थान पर जबकि विश्व कप विजेता जर्मनी तीसरे पायदान पर है।

कोलंबिया और पांच बार विश्व कप विजेता ब्राजील क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं। पुर्तगाल छठे, जबकि रोमानिया सातवें और चिली आठवें पायदान पर है। वेल्स फुटबाल टीम ने फीफा रैंकिंग के इतिहास में अपनी सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है और पहली बार इंग्लैंड से आगे निकल गई। वेल्स नौवें और इंग्लैंड 10वें पायदान पर है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending