खेल-कूद
फीफा विश्व कप-2018 की इनामी राशि में इजाफा
कोलकाता, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूस की मेजबानी में अगले साल खेले जाने वाले फीफा विश्व कप की इनामी राशि में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है। यह फैसला शुक्रवार को यहां आयोजित फीफा परिषद की बैठक में लिया गया और बैठक के बाद इसकी जानकारी फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैनटिनो ने दी। फीफा की समिति ने इनामी राशि में 12 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। विश्व कप के 2014 में खेले गए संस्करण में इनामी राशि 35.8 करोड़ डालर थी जिसे अब बढ़ाकर 40 करोड़ डालर कर दिया गया है।
फीफा की परिषद ने छह सितम्बर को ब्यूरो ऑफ काउंसिल के 2026 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने के नियम बनाने के फैसले में सुधार किया है और ‘बिड इवैलुएशन टास्क फोर्स’ का गठन किया है।
इंफैनटिनो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम बोली प्रक्रिया को सौ फीसद पारदर्शी बनाना चाहते हैं, इसलिए इसके पैमानों को और कड़ा कर दिया गया है।
बोली लगाने के नियमों के अनुसार टास्क फोर्स में ऑडिट एवं अनुपालन समिति तथा प्रशासन समिति के चेयरपर्सन (टोमाज वेसेल और मुकुल मुद्गल), टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य (इल्को जोरगियोस्की), उप-सचिव ज्वोनिमीर बोबान (फुटबाल) और मार्को विलेजर (प्रशासक) शामिल होंगे।
फ्रांस में 2019 में होने वाले फीफा महिला विश्व कप, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2018 में होने वाले फीफा क्लब विश्व कप, फ्रांस में 2018 में होने वाले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप और 2018 में उरुग्वे में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है।
महिला विश्व कप सात जून से सात जुलाई के बीच खेला जाएगा। क्लब विश्व कप अगले साल 12 से 22 दिसम्बर के बीच खेला जाएगा।
फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप पांच से 24 अगस्त के बीच खेला जाएगा जबकि अंडर-17 महिला विश्व कप 13 नवंबर से खेला जाएगा।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख