Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फुटबाल विश्व कप-2018 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद : ट्रॉसो

Published

on

फुटबाल विश्व कप, ट्रॉसो, समाचार एजेंसी सिन्हुआ, रियो डी जनेरियो

Loading

लीमा | पेरू के डिफेंडर मिगुएल ट्रॉसो का कहना है कि अगले सप्ताह फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में वेनेजुएला और उरुग्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में जीत से उनकी टीम के रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश की संभावनाएं फिर से जीवित हो उठेंगी।

फुटबाल विश्व कप, ट्रॉसो, समाचार एजेंसी सिन्हुआ, रियो डी जनेरियो

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण अमेरिकी जोन की 10 टीमों की सूची में पेरू काफी पीछे, आठवें स्थान पर है। जोन की शीर्ष चार टीमें सीधे क्वालिफाई कर लेंगी और पांचवें नंबर पर आने वाली टीम को प्लेआफ मैच खेलना होगा।

पेरू को क्वालिफाई करने के लिए छह अंकों की जरूरत है। विश्व कप क्वालीफायर में पेरू का वेनेजुएला से मुकाबला गुरुवार को मटुरिन में और इसके बाद मंगलवार को लीमा में उरुग्वे से होगा।

ट्रॉसो ने कहा, “हमारे लक्ष्य बड़े हैं। हमें छह अंकों की जरूरत है। इन्हें हासिल करना मुश्किल होगा, लेकिन हम जानते हैं कि हम इन अंकों को हासिल कर पाने में सक्षम हैं। हम यह भी जानते हैं कि हम कितना अच्छा खेल सकते हैं। यह हम पर ही निर्भर करता है।”

रियो डी जनेरियो के क्लब में दिसम्बर में शामिल होने के बाद से ही 24 वर्षीय खिलाड़ी ट्रॉसो ने अपना सकारात्मक प्रभाव बनाना शुरू कर दिया था।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending