ऑफ़बीट
फेसबुक पर Good Morning लिखना इस युवक को पड़ा भारी, हुआ गिरफ्तार
आजकल बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इसमें से ज्यादातर फेसबुक में अपना स्टेटस अपडेट किया करते हैं, लेकिन एक युवक फेसबुक की वजह से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, फिलीस्तीन के एक युवक ने फेसबुक पर गुड मॉर्निंग का मैसेज पोस्ट किया था। उसने यह अरबी भाषा में इसे लिखा था। फेसबुक ने दरअसल इसका ट्रांसलेशन गलत कर दिया और इसका खामियाजा युवक को परेशान होकर भुगतना पड़ा। गुड मॉर्निंग को फेसबुक ने ‘अटैक देम’ ट्रांसलेट कर दिया। इसके बाद युवक को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
युवक ने फेसबुक पोस्ट में अपनी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हुए तस्वीर भी अपलोड की थी। इसके साथ उसने गुड मॉर्निंग का मैसेज पोस्ट किया। हालांकि, युवक का क्या नाम था, इस बात का पता नहीं चल सका है।
युवक को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उससे काफी देरतक पूछताछ की। जब इस बात का पता चला कि यह गलती फेसबुक के ट्रांसलेशन की वजह से हुई है, तब युवक को छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने युवक की तस्वीर के आसपास बुल्डोजर, बिल्डिंग और गाड़ी देखकर उसे संदिग्ध मान लिया था। इसके अलावा जब ट्रांसलेशन में अटैक दैम दिखाई दिया तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन10 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल