Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

फोटोग्राफर्स की पहली पसंद बनेगा यह कैमरा, जबरदस्त बैटरी क्षमता

Published

on

Loading

नई दिल्ली| ऐसे समय में जब ड्यूअल कैमरा सेटअप की स्मार्टफोन उद्योग में चर्चा है, ताइवान की कंपनी आसुस कैसे पीछे छूट सकती है?

आसुस का हाल में लांच ‘जेनफोन जूम एस’ 12 मेगापिक्सल ड्यूअल कैमरा सिस्टम के साथ है।

सोनी के आईएमएक्स 362 ऑप्टिक्स के साथ इसके प्राइमरी कैमरा का अपरचर एफ/1.7 है तथा दूसरा कैमरा 12 गुणा जूम और 2.3 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ है। यह फीचर एप्पल के आईफोन 7 प्लस में भी नहीं है, जिसका ऑप्टिकल जूम 2 गुणा है।

इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेश्न (ईआईएस), ड्यूअल पिक्सल फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) और 4के वीडियो रिकार्डिग शामिल है।

आसुस ने ‘जेनफोन जूम एस’ की कीमत 26,999 रुपये रखी है, जिसकी मुख्य प्रतिस्पर्धा ऑनर 8 प्रो, मोटो जेड2 प्ले और वनप्लस 5 के साथ है।

इस फोन की खूबी इसकी मोटाई है, जो महज 7.9 मिमी है और इसका वजन 170 ग्राम है, जबकि इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है। प्रतिद्वंदी ऑनर 8 प्रो की मोटाई 7 मिमी है, लेकिन वजन 184 ग्राम है।

इसकी कैमरा प्रणाली बेहतरीन है और ड्यूअल कैमरा सिस्टम कम रोशनी में भी बढ़िया काम करता है। इसमें डेप्थ ऑफ फील्ड, ऑल स्माइल, प्रोफेशनल मैनुअल कंट्रोल्स और ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स हैं।

इसकी बिल्ड क्वालिटी उच्चस्तरीय है और इसकी मेटल बॉडी आईफोन 7 प्लस जैसी दिखती है।

इसका 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले चटख रंग वाला है। इसके डिस्प्ले पर कोर्निग गोरिल्ला ग्लास लगा है तथा इसका 2.5 डी कव्र्ड ग्लास बढ़िया फिनिश देता है।

इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसकी खामियों में एंड्रायड 7.1.1 नूगा पर आधारित इसका ‘जेनयूआई 3.0’ यूजर इंटरफेस है, जो भारी है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिग की खूबी नहीं है जो निराशाजनक है।

कैमरा, बिल्ट क्वालिटी और बैटरी लाइफ को देखते हुए ‘जेनफोन जूम एस’ को एक बढ़िया स्मार्टफोन कहा जा सकता है।

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending