Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फोर्ब्स एशिया की सूची में फिर शामिल हुआ एचडीएफसी बैंक

Published

on

फोर्ब्स एशिया की सूची, एचडीएफसी बैंक, लगातार नौवें वर्ष जगह, ‘फैब 50’ कंपनियों की सूची

Loading

मुंबई। एचडीएफसी बैंक को फोर्ब्स एशिया की ‘फैब 50’ कंपनियों की सूची में लगातार नौवें वर्ष जगह दी गयी है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने इस प्रतिष्ठित सूची में सबसे ज्यादा बार शामिल होने वाली कंपनी के रूप में विशिष्ट स्थान बना लिया है। यह सूची एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 50 सर्वश्रेष्ठ बड़ी कंपनियों के लिए वार्षिक सम्मान है। साल 2005 में इसका आरंभ हुआ और यह इसका 10वाँ वर्ष है।

फोर्ब्स एशिया ने इस साल “फैब 50” सूची के अपने संपादकीय में कहा है, “फैब 50 का दशक का सबसे चमकता सितारा भारत का एचडीएफसी बैंक है, जिसने 2006 तक इस सूची में प्रवेश नहीं किया था। हालाँकि अब इसने इस सूची में नौवीं बार जगह बनायी है, जो किसी भी अन्य कंपनी से ज्यादा है।”

इस पत्रिका ने एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी के नेतृत्व में इसकी बीते 21 वर्षों की यात्रा पर अपनी आमुख कथा में लिखा है, “एचडीएफसी बैंक भारत में आईसीआईसीआई बैंक के बाद दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। बिल्कुल शून्य से शुरुआत करके इस बैंक की बाजार पूँजी अब 43 अरब डॉलर की है और इसके 3.27 करोड़ ग्राहक हैं। लगभग 2500 शहरों एवं नगरों में इसकी 4,000 से ज्यादा शाखाओं का नेटवर्क है।”

पिछले वर्ष 12 कंपनियों की तुलना में इस वर्ष की सूची में 10 भारतीय कंपनियों को स्थान मिला है। इस सूची में शामिल कुछ अन्य भारतीय कंपनियाँ हैं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अरबिंदो फार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन और ल्युपिन। इस सूची में किसी एक देश से सबसे ज्यादा कंपनियाँ चीन की हैं।

फोर्ब्स एशिया ने एक व्यापक और कठिन चयन प्रक्रिया रखी है। ये फैब 50 कंपनियाँ उन उन 1,116 कंपनियों में से चुनी गयी हैं, जिनकी कम-से-कम 3 अरब डॉलर की सालाना आमदनी या बाजार पूँजी (मार्केट कैप) है। इनकी पाँच साल की आमदनी, ऑपरेटिंग आय, पूँजी पर लाभ (आरओसी), हाल के वित्तीय परिणामों, शेयर भाव की चाल और भविष्य में वृद्धि के अनुमानों का मूल्यांकन करके फोर्ब्स एशिया की फैब 50 सूची को अंतिम रूप दिया जाता है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending