Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फ्रांस फुटबाल टीम के कोच बनना चाहते हैं जिदान

Published

on

Loading

पेरिस| फ्रांस के पूर्व फुटबाल दिग्गज जिनेदिन जिदान ने राष्ट्रीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 1998 में विश्व कप और वर्ष 2000 में यूरोपियन चैम्पियनशिप जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य रहे जिदान फिलहाल स्पेन की रियल मेड्रिड क्लब कास्टिला (क्लब की बी-टीम) के कोच हैं।

खेल वेबसाइट कैनल फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिदान ने कहा वह भविष्य में फ्रांस का कोच बनना पसंद करेंगे।

जिदान के अनुसार, “मैं इसे साफ-साफ कहता हूं कि मेरा लक्ष्य फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का कोच बनना है। कब, यह नहीं कह सकता लेकिन मुझे मौका मिलेगा।”

जिदान ने 1994 से 2006 के बीच फ्रांस के लिए 108 मैच खेले।

स्पेन में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रियल मेड्रिड भविष्य में मौजूदा कोच कार्लो एंसेलोटी के स्थान पर जिदान को नियुक्त करना चाहता है और क्लब इसके लिए उन्हें तैयार करने में भी जुटा है।

इस बारे में सवाल पर जिदान ने कहा, “हो सकता है, लेकिन अभी क्लब के साथ एक बहुत अच्छे कोच हैं और मुझे भी कार्लो से बहुत कुछ सीखने को मिला है।”

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending