Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फ्रेंच ओपन के लिए मारिया शारापोवा के नाम पर फैसला 16 को

Published

on

फ्रेंच ओपन, टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा, फ्रेंच ओपन, वाइल्ड कार्ड

Loading

पेरिस। पूर्व शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिए जाने पर अंतिम फैसला 16 मई को लिया जाएगा।

फ्रेंच ओपन, टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा, फ्रेंच ओपन, वाइल्ड कार्ड

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नाड गिउडिसेली ने कहा है कि फेसबुक पर इसकी घोषणा से पहले वह शारापोवा से मुलाकात करेंगे।

प्रतिबंधित दवा ‘मेल्डोनियम’ के सेवन की दोषी पाई गईं शारापोवा 15 माह का प्रतिबंध पूरा कर बुधवार को पोर्शे ग्रां.प्री से टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही हैं।

दो बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुकीं शारापोवा को पोर्शे ग्रां.प्री में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है, जिसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है।

फ्रेंच ओपन की शुरुआत 28 मई से हो रही है। अध्यक्ष गिउडिसेली ने कहा कि वह शारापोवा के वाइल्ड कार्ड प्रवेश पर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के निदेशक गाए फोरगेट से 15 मई को बात करेंगे। गिउडिसेली ने कहा, “यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों से बड़ा है।”

उल्लेखनीय है कि इस बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि को 12 प्रतिशत बढ़ाकर 3.6 करोड़ यूरो (3.05 पाउंड) कर दिया गया है।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending