मुख्य समाचार
फ्रेंच ओपन : खिताब बचाने लाल बजरी पर उतरेंगे नडाल
पेरिस, 26 मई (आईएएनएस)| लाल बजरी पर खेले जाने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की शुरुआत रविवार से हो रही है, जहां क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल अपना खिताब बचाने उतरेंगे।
नडाल के नाम 10 फ्रेंच ओपन खिताब है। वह टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने वाले खिलाड़ी हैं। अपने रण में वह 11वें खिताब के लिए जद्दोजहद करेंगे।
वहीं महिलाओं में लातविया की येलेना ओस्टापेंको पर भी खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी जिन्होंने पिछले साल सभी को हैरान करते हुए अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी उतर ही है जिससे महिला एकल वर्ग में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। सेरेना बेटी के जन्म के बाद से काफी महीनों तक कोर्ट से दूर रही थीं। वापसी करने के बाद भी उन्होंने कई टूर्नामेंट्स नहीं खेले थे और फ्रेंच ओपन की तैयारी की थी।
जहां तक पुरुष वर्ग की बात है नडाल जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अपने पहले मैच में वह यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोलगोपोलोव के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे।
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने एक बार फिर इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं चोटिल एंडी मरे भी बाहर है। नडाल के अलावा सर्बिया को नोवाक जोकोविक खिताबी जीत के दावेदार हैं लेकिन 12 ग्रैंड स्लैम जीतने वाला यह दिग्गज अभी फॉर्म में नहीं है। जोकोविक पहले दौर में ब्राजील के दुत्रा सिल्वा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे।
क्रोएशिया के मारिन सिलिक, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव कुछ ऐसे नाम हैं जो इस टूर्नामेंट में अंत तक दिखाई देंगे लेकिन कौन खिताबी मुकाबले तक पहुंचेगा यह बाद में ही पता चलेगा।
टूर्नामेंट में तीसरी सीड सिलिक अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ के खिलाफ उतरेंगे। चौथी सीड दिमित्रोव का सामना सर्बिया के विक्टर त्रोस्किी से होगा। सातवीं सीड थीम का सामना बेलारूस के इल्या इवाश्का से होगा।
वहीं महिला वर्ग की बात की जाए सेरेना का सामना पहले दौर में चेक गणराज्य की क्रिस्टिना प्लिस्कोवा से होगा।
वहीं ओस्टापेंको अपने अभियान की शुरुआत यूक्रेन की कैटेरिना कोजलोवा के खिलाफ करेंगी। ओस्टापेंको को हालांकि इस साल प्रदर्शन मिला जुला रहा है। उन्होंने सिर्फ मियामी ओपन के फाइनल में ही जगह बनाई थी जहां अमेरिका की स्लोन स्टीफेंस से हार गई थीं।
वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप ही खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं। वह पहले दौर में अमेरिका की एलिसन रिस्के के सामने होंगी। 2017 में फ्रेंच ओपन जीतने वाली स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा का सामना पहले दौर में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा से होगा।
इन सभी के अलावा रूस की मारिया शारापोवा के खेल को देखना भी दिलचस्प होगा। वह नीदरलैंड्स की रिचेल होगेनकैम्प के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार