Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फ्रेंच ओपन : नडाल दूसरे दौर में, फेरर की 300वीं जीत

Published

on

पेरिस,स्टार स्पेन,राफेल नडाल,ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन

Loading

पेरिस | लाल बजरी के स्टार स्पेन के राफेल नडाल ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के तीसरे दिन मंगलवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि उनके हमवतन डेविड फेरर ने भी क्ले कोर्ट पर 300वीं जीत की उपलब्धि हासिल की। रिकॉड नौ जीत हासिल कर चुके तथा पिछले पांच बार से लगातार विजेता नडाल ने फिलिप कार्टियर कोर्ट पर हुए मुकाबले में फ्रांस के क्वेंटिन हेलिस को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से मात दी।

नडाल ने वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश पाने वाले हेलिस को हराने में मात्र एक घंटा 49 मिनट लिए और इसके साथ ही खुद को खिताब का प्रबल दावेदार साबित किया। नडाल ने रोलां गैरो की लाल बजरी पर पिछले 10 वर्ष में मात्र एक मैच गंवाया है। स्थानीय उम्मीद हेलिस ने भी हालांकि कुछ आक्रामक शॉट जरुर लगाए और पांच एस लगाने में सफल रहे, जबकि नडाल एक भी एस नहीं लगा सके। नडाल ने 24 की अपेक्षा विनर्स भी 26 ही लगा सके, लेकिन नेट पर जबरदस्त फुर्ती दिखाते हुए 88 फीसदी नेट पॉइंट हासिल किए। नडाल पहली सर्विस में भी बेहतरीन रहे और 82 फीसदी अंक बचाने में सफल रहे। नडाल अब दूसरे दौर में युक्रेन के एलेक्जांदर डोल्गोपोलोव और स्पेन के निकोलस एलमाग्रो के बीच होने वाले पहले दौर के मैच के विजेता से भिड़ेगे, जबकि फेरर को दूसरे दौर में हमवतन डेनियल जिमेनो ट्रेवर का सामना करना होगा।

पुरुष एकल वर्ग में नडाल के अलावा मंगलवार को नौवें वरीय क्रोएशिया के मारिन सिलिक और सातवें वरीय स्पेन के ही डेविड फेरर भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। महिला एकल वर्ग में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी भी दूसरे दौर में पहुंच गईं। मंगलवार को ही शीर्ष वरीय अमेरिकी टेनिस स्टार पहले दौर का मैच खेलेंगी। फेरर ने चेक गणराज्य के लुकास लैको को सीधे सेटों में 22 मिनट में 6-1, 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। फेरर ने इसके साथ ही क्ले कोर्ट पर करियर की 300वीं जीत की उपलब्धि हासिल की।

मौजूदा टेनिस जगत में सक्रिय खिलाड़ियों में फेरर हमवतन राफेल नडाल के बाद क्ले कोर्ट पर सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार फेरर सहित अब तक टेनिस के इतिहास में कुल 13 खिलाड़ी ही क्ले कोर्ट पर 300 या उससे अधिक जीत हासिल करने का कारनामा कर सके हैं। रोलां गैरो की लाल बजरी पर फेरर की यह 37वीं जीत रही और इस मामले में भी वह स्पेन दूसरे सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। फेरर अब एलेक्स कोरेत्जा और टॉमी रॉबडरे से मात्र एक जीत पीछे रह गए हैं।

2103 में फ्रेंच ओपन में उप-विजेता रह चुके फेरर यहां लगातार 14वें वर्ष खेल रहे हैं और उनके करियर का यह 50वां ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। कोर्ट-2 पर मंगलवार को हुए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में सिलिक ने नीदरलैंड्स के रोबिन हास को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-2 से मात दी। फिलिप कर्टियर कोर्ट पर ही दिन में काफी पहले हुए महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में क्वितोवा ने न्यूजीलैंड की मारिना एराकोविक को 6-4, 3-6, 6-4 से मात दी, जबकि सुजाने लेंगलेन कोर्ट में हुए मैच में वोज्नियाकी ने इटली की कारिन नैप को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending