मुख्य समाचार
फ्रैंकफर्त ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर-2019 में भारत बनेगा पार्टनर देश
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| वैश्विक उपभोक्ता उत्पाद उद्योग मेला फ्रैंकफर्त ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर-2019 में भारत पार्टनर देश बनेगा। डिजाइनर आयुष कसलीवाल भारतीय प्रस्तुति के रचनाकार होंगे।
ऐम्बियेंट में कुकिंग, डाइनिंग, हाउसवेयर व लैजर के अलावा गिफ्टिंग, इंटीरियर डिजाइन व इंटीरियर फर्निशिंग से संबंधित उपभोक्ता उत्पादों की समग्र रेंज प्रस्तुत की जाएगी। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कपड़ा मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारत पहली बार इस मेले में भाग ले रहा है। उन्होंने बताया कि डेनमार्क, फ्रांस, अमेरिका जैसे 9 देश इसमें पहले शामिल हो चुके हैं और भारत के लिए यह पहला अवसर है।
उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से 450 प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारत इस मौके पर अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि जापान के बाद भारत दूसरा देश है, जिसमें टॉप 10 पॉपुलर शिल्पकार भाग ले रहे हैं।
मेले की आयोजक कंपनी मैसे फ्रैंकफर्ट ऐक्जिबिशन जीएमबीएच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्टीफन कुर्जावस्की ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि भारत अगले ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर में भागीदार देश बन रहा है। भारत की विविधता बेमिसाल है, यहां की संस्कृति समृद्ध है और यहां कला व शिल्प की परम्परा रही है। प्रदर्शकों के मामले में भारत हमारे शीर्ष सहभागियों में शामिल है। मुझे विश्वास है कि ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर में भारत की प्रस्तुति दुनिया भर के आंगतुकों व प्रदर्शकों के लिए सही मायनों में हाईलाईट साबित होगी।
इस मेले में भारत का पारंपरिक शिल्प शामिल होगा, जिसमें आधुनिक सौंदर्यशास्त्र के माध्यम से पौराणिकी, वास्तुशिल्प व संस्कृति की गहरी समझ दर्शाई जाएगी। जयपुर के डिजाइनर आयुष कसलीवाल द्वारा क्युरेट व डिजाइन की गई इस वर्ष की प्रदर्शनी गैलेरिया-1 में दिखाई जाएगी। कसलीवाल राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं, इनका शुमार भारत के अग्रणी डिजाइन विचारकों, प्रैक्टिशनरों व शिल्पकारों के हिमायतियों में होता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट