मुख्य समाचार
फ्लेमिंग ने हार के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों का बचाव किया
कोलकाता, 4 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और हार के बाद टीम में बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।
चेन्नई को कोलकाता ने यहां गुरुवार को हुए मैच में छह विकेट से मात दी।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, हमारी खामियां बाहर आ गईं और मैं समझता हूं कि हमारी गेंदबाजी में यह चीज नजर आई। अच्छे क्षेत्ररक्षकों ने भी कुछ गलतियां की जिसके कारण हम पिछड़ गए।
चेन्नई के रवींद्र जडेजा ने सुनील नरेन का कैच दो बार छोड़ा। सुनील का स्कोर उस वक्त मात्र छह रन था। बाद में उन्होंने 32 रन बनाए। दो विकेट भी लेने की वजह से सुनील बाद में मैन आफ द मैच बने।
फ्लेमिंग ने कहा, इतने लंबे टूर्नामेंट में ऐसी गलतियां हो सकती हैं। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हमारे पास गलतियों को सुधारने के लिए कई दिन नहीं बल्कि कुछ घंटे हैं। यह हार चेहरे पर एक हल्के थप्पड़ जैसी है और हमे अभी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, हमें सतर्क रहना होगा ताकि हम एक हार के बाद निराश ना हो जाएं। एक ही खराब मैच के बाद टीम में बदलाव की बातें करने लगना बहुत आसान है। इन्हीं गेंदबाजों ने हमें पहले मैच जिताया है। आपको सावधान रहते हुए यह सुनिश्चित करना होता है कि आपका अच्छा प्रदर्शन बरकरार रहे।
फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि पिछले मैच में उन्होंने मेजबान टीम के सामने एक अच्छा लक्ष्य रखा था।
फ्लेमिंग ने कहा, हम 178 रनों के लक्ष्य से नाखुश नहीं थे, यह एक अच्छा लक्ष्य था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही, हमारे पास मौके थे लेकिन हम उसे भुना नहीं पाए।
फ्लेमिंग ने कहा, हमने अंतिम आवरों में आक्रामक खेल नहीं दिखाया। हम अंत के चार-पांच ओवरों में कुछ अधिक रन भी बना सकते थे। जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे। उन्हें अगर इस रोल में फिट बैठना है तो उन्हें प्रति गेंद अधिक रन बनाने होंगे।
जडेजा ने 12 गेंद में 12 रन बनाए और 39 रन लुटाकर एक विकेट लिया।
कोलकाता के स्पिन गेंदबजों की सराहना करते हुए फ्लेमिंग ने कहा, उनके स्पिन गेंदबाज हमारे लिए चिंता का विषय थे। नरेन पारी की शुरुआत और अंत में काफी प्रभावशाली हैं। वह जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं उससे वह आपकी पारी से कुछ ओवर खींच लेते हैं।
उन्होंने कहा, इस मैच में हम थोड़े से भटके हुए नजर आए और हम ऐसी गलती दोबारा नहीं कर सकते। हम उतनी अच्छी टीम नहीं हैं कि हम किसी एक दिन खराब प्रदर्शन करके भी मैच जीत जाए। हमने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन मैच का परिणाम उचित था।
फ्लेमिंग ने कोलकाता के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की भी तारीफ की।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक