Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बंगाल : कांग्रेस विधायक ने पुलिस को कुत्ता कहा

Published

on

कोलकाता,पश्चिम बंगाल, कांग्रेस के एक विधायक,कुत्ता कहा

Loading

कोलकाता | पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को उस समय विवाद पैदा कर दिया, जब उसने राज्य की पुलिस को कुत्ता कहा और को चेताया कि वह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की दलाल न बने। कांग्रेस विधायक आशीष मर्जित ने यह टिप्पणी कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की उपस्थिति में की। मर्जित मुर्शिदाबाद जिले की खारग्राम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मर्जित ने पार्टी की एक रैली में कहा, “मैं खाकी वर्दीधारी इन कुत्तों को चेतावनी देता हूं.. दलाली की एक सीमा होती है। तृणमूल की दलाली बंद करो। तृणमूल पुलिस की मदद पर खड़ी है, और पुलिस उसकी दलाल बन गई है।” मर्जित की टिप्पणी की माकपा और भाजपा ने निंदा की है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद सलीम ने कहा, “बंगाल में राजनेताओं द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल एक चलन बन गया है। तृणमूल ने जो परंपरा शुरू की थी, उसे अब कांग्रेस आगे बढ़ा रही है।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, “यह आश्चर्यजनक नहीं है। हमने देखा है कि तृणमूल के नेता घृणास्पद भाषण की कला में माहिर हैं और तृणमूल, कांग्रेस से ही निकली है.. इस तरह की टिप्पणी उस पार्टी की ओर से स्वाभाविक है।” इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने बंगाल की जनता की ओर आंख उठाने वालों की आंखें निकालने और हाथ काटने की बात कही थी। उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending