नेशनल
बंगाल : दुष्कर्म की शिकार नन को अस्पताल से मिली छुट्टी
कोलकाता | पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 71 वर्षीय नन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राणाघाट के कॉन्वेंट आफ जीसस एंड मेरी की वरिष्ठ सिस्टर के साथ क्रूरतम तरीके से किए गए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन्हें 14 मार्च को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुष्कर्मियों ने कॉन्वेंट में लूटपाट भी की थी।
राणाघाट उप-मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक ए.एन.मंडल ने कहा, “उनमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सुधार हुआ है और उन्हें शुक्रवार सुबह छुट्टी दे दी गई।” उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इस बीच, पुलिस ने 16 मार्च को राणाघाट में नन से मिलने जा रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले को रोकने वाले नाराज लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मुख्यमंत्री का काफिला रोकने वालों के खिलाफ दंगा, गैर-कानूनी तरीके से एक जगह इकट्ठा होने, गलत तरीके से रोकने, सरकारी कर्मचारियों के कत्र्तव्य निर्वाह में बाधा डालने सहित अन्य अपराध को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।” दोषियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की नाकामी पर स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने ममता के काफिले को रोका था। वे दोषियों की गिरफ्तारी और मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने की मांग कर रहे थे।
ममता ने एक घंटे तक लोगों से घिरे रहने के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर घटना को राजनीतिक रूप देने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री ने 18 मार्च को मामले की सीबीआई जांच का प्रस्ताव भेज दिया। हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा