Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बंगाल : दुष्कर्म की शिकार नन को अस्पताल से मिली छुट्टी

Published

on

कोलकाता,पश्चिम-बंगाल,नदिया,अस्पताल,दुष्कर्म,ए-एन-मंडल,सीबीआई,माकपा,भाजपा

Loading

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 71 वर्षीय नन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राणाघाट के कॉन्वेंट आफ जीसस एंड मेरी की वरिष्ठ सिस्टर के साथ क्रूरतम तरीके से किए गए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन्हें 14 मार्च को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुष्कर्मियों ने कॉन्वेंट में लूटपाट भी की थी।

राणाघाट उप-मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक ए.एन.मंडल ने कहा, “उनमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सुधार हुआ है और उन्हें शुक्रवार सुबह छुट्टी दे दी गई।” उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इस बीच, पुलिस ने 16 मार्च को राणाघाट में नन से मिलने जा रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले को रोकने वाले नाराज लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मुख्यमंत्री का काफिला रोकने वालों के खिलाफ दंगा, गैर-कानूनी तरीके से एक जगह इकट्ठा होने, गलत तरीके से रोकने, सरकारी कर्मचारियों के कत्र्तव्य निर्वाह में बाधा डालने सहित अन्य अपराध को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।” दोषियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की नाकामी पर स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने ममता के काफिले को रोका था। वे दोषियों की गिरफ्तारी और मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने की मांग कर रहे थे।

ममता ने एक घंटे तक लोगों से घिरे रहने के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर घटना को राजनीतिक रूप देने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री ने 18 मार्च को मामले की सीबीआई जांच का प्रस्ताव भेज दिया। हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending