Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बंगाल : राज्यपाल वकीलों से नाराज

Published

on

कोलकाता,पश्चिम बंगाल,राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी,कलकत्ता उच्च न्यायालय, मुख्य न्यायाधीश

Loading

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकीलों द्वारा गर्मी के कारण तीन दिवसीय स्वघोषित छुट्टी कर लेने पर रविवार को नाखुशी जाहिर की और कहा कि कोई काम से बचने के लिए गर्मी को वजह नहीं बना सकता। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लुर की आपत्ति के बावजूद बार एसोसिएशन ने अत्यधिक गर्मी को वजह बताते हुए तीन-दिवसीय काम बंदी संबंधित प्रस्ताव पारित कर दिया, जिसकी शुरुआत बुधवार को हुई।

अदालत खुले रहे और न्यायाधीश उपस्थित रहे, फिर भी अधिकांश वकील काम से दूर रहे, जिससे कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई। मुख्य न्यायाधीश ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए वकीलों को स्कूली बच्चा करार दिया। चेल्लुर ने बार एसोसिएशन की तरफ मंगलवार को काम बंदी से संबंधित प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद कहा, “वकील स्कूली बच्चों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि स्कूली बच्चे मैडम से गर्मी की वजह से छुट्टी मांग रहे हों। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

इसी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में राज्यपाल ने कहा कि वकीलों को चेल्लुर के सुझाव पर ध्यान देना चाहिए था। त्रिपाठी ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “गर्मी ऐसी वजह नहीं है जो लोगों को उनके कर्तव्य निर्वहन से रोके। वकीलों को मुख्य न्यायाधीश के सुझाव पर ध्यान देना चाहिएa

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending