प्रादेशिक
बच्चे को लात मारने वाली मंत्री के बचाव में भाजपा सरकार
भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार, बच्चे के सिर पर लात मारकर विवादों में घिरी पशु पालन मंत्री कुसुम महदेले के बचाव में उतर आई है। सरकार और पार्टी ने सोमवार को वीडियो की सत्यता पर ही सवाल उठा दिया है। दूसरी ओर मंत्री महदेले ने बच्चे को लात मारने जैसी घटना से ही इंकार कर दिया है।
ज्ञात हो कि रविवार को वायरल हुए एक वीडियो में मंत्री महदेले एक बच्चे के सिर पर लात मारते दिखाई दे रही है। राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि महदेले ने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे बात करेंगे। मिश्रा ने कहा कि वीडियो की सत्यता का भी पता लगाया जाएगा कि कहीं उससे छेड़छाड़ तो नहीं हुई है।
इसी तरह की बात पार्टी की ओर से संवाद प्रमुख डॉ. हितेश वाजपेयी ने की है। उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “पार्टी ने महदेले से बात की है। उन्होंने आरोप को नकार दिया है। वह वरिष्ठ महिला मंत्री हैं, लिहाजा उनकी बात पर विश्वास किया जाना चाहिए। वीडियो की जांच भी जरूरी है।” इस बीच, महदेले ने पन्ना में संवाददाताओं से कहा कि वह स्वच्छता अभियान के बाद अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रही थीं, तब मीडिया के लोगों ने उनसे बात की। “इस दौरान एक आदमी उनके पैर पर गिरा।” उसके बाद वह अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ गईं। जो कहा जा रहा है वैसा कुछ हुआ नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंत्री महदेले राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर पन्ना जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य में हिस्सा लेने के बाद अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं। इसी दौरान एक 10 वर्षीय बच्चा भीख में एक रुपया मांगता हुआ आया और उसने अपना सिर मंत्री के पैरों के सामने रख दिया। इस पर महदेले ने कथित तौर पर बच्चे के सिर पर लात मार दी।
ज्ञात हो कि महदेले अपने बयानों से पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। उन्होंने पिछले दिनों दमोह जिले में किसानों की मौत पर बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “कोई किसान जवान बेटे की मौत पर आत्महत्या नहीं करता तो फसल के खराब होने पर कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है, जबकि जवान बेटे की मौत का दुख फसल के नुकसान से बड़ा होता है।”
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार