Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बच्चे को लात मारने वाली मंत्री के बचाव में भाजपा सरकार

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार, बच्चे के सिर पर लात मारकर विवादों में घिरी पशु पालन मंत्री कुसुम महदेले के बचाव में उतर आई है। सरकार और पार्टी ने सोमवार को वीडियो की सत्यता पर ही सवाल उठा दिया है। दूसरी ओर मंत्री महदेले ने बच्चे को लात मारने जैसी घटना से ही इंकार कर दिया है।

ज्ञात हो कि रविवार को वायरल हुए एक वीडियो में मंत्री महदेले एक बच्चे के सिर पर लात मारते दिखाई दे रही है। राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि महदेले ने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे बात करेंगे। मिश्रा ने कहा कि वीडियो की सत्यता का भी पता लगाया जाएगा कि कहीं उससे छेड़छाड़ तो नहीं हुई है।

इसी तरह की बात पार्टी की ओर से संवाद प्रमुख डॉ. हितेश वाजपेयी ने की है। उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “पार्टी ने महदेले से बात की है। उन्होंने आरोप को नकार दिया है। वह वरिष्ठ महिला मंत्री हैं, लिहाजा उनकी बात पर विश्वास किया जाना चाहिए। वीडियो की जांच भी जरूरी है।” इस बीच, महदेले ने पन्ना में संवाददाताओं से कहा कि वह स्वच्छता अभियान के बाद अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रही थीं, तब मीडिया के लोगों ने उनसे बात की। “इस दौरान एक आदमी उनके पैर पर गिरा।” उसके बाद वह अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ गईं। जो कहा जा रहा है वैसा कुछ हुआ नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंत्री महदेले राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर पन्ना जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य में हिस्सा लेने के बाद अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं। इसी दौरान एक 10 वर्षीय बच्चा भीख में एक रुपया मांगता हुआ आया और उसने अपना सिर मंत्री के पैरों के सामने रख दिया। इस पर महदेले ने कथित तौर पर बच्चे के सिर पर लात मार दी।

ज्ञात हो कि महदेले अपने बयानों से पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। उन्होंने पिछले दिनों दमोह जिले में किसानों की मौत पर बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “कोई किसान जवान बेटे की मौत पर आत्महत्या नहीं करता तो फसल के खराब होने पर कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है, जबकि जवान बेटे की मौत का दुख फसल के नुकसान से बड़ा होता है।”

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending