मुख्य समाचार
बच्चों की क्षमता व प्रतिभा को पहचानने की जरूरतः डा.दास
तोड़-फोड़ के जोड़ विषय पर तृतीय कार्यशाला का शुभारंभ
लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ एवं इन्नोवेशन सेन्टर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 मिलकर तोड़-फोड़ के जोड़ विषय पर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। तृतीय कार्यशाला का शुभारम्भ आज 23 फरवरी को प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 सरकार डा0 हरशरन दास द्वारा किया गया। यह कार्यशाला आई.टी.आई. के विद्यार्थियों के लिए है जिसमें आई.टी.आई. अलीगंज के विभिन्न व्यवसायों के कुल 80 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
अपने उद्घाटन सम्बोधन में डा0 दास ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कुछ नया सोचने या अभिनव करने की क्षमता होती है परन्तु इस प्रकार की कार्यशालाओं को आयोजित कर उनके द्वारा नवाचार करने की क्षमता को उजागर करने और उनके द्वारा किये गये नवीनता को पहचानने मात्र की आवश्यकता है। उन्होंने आई.टी.आई. के पुराने पाठ्यक्रम और उनकी कार्यशालाओं में मौजूद पुरानी मशीनों को ध्यान में रखते हुए ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन पर ज़ोर दिया।
उन्होंने कोल्हू का उदाहरण देते हुए नवाचार का मतलब बड़े सरल शब्दों में बताया। उन्होंने समाज के लाभ हेतु योगदान करने के प्रति उत्सुक रहने के लिए छात्रों से अनुरोध किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ उठाने हेतु छात्रों को सजग रहने के लिए कहा। उन्होंने पेशेवर कालेजों और संस्थाओं से अपनी पुरानी और चलन से बाहर हो गई मशीनरी को तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं आई.टी.आई. को दान करने के लिए अनुरोध किया जिससे कि वे पुर्नतकनीकी या तोड़-फोड़-जोड़ कर इन मशीनों की क्रियाविधि को समझ सके या उससे अच्छा संस्करण तैयार कर सकें।
इसके पहले परियोजना समायोजक, आंचलिक विज्ञान नगरी उमेश कुमार ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में शामिल विभिन्न गतिविधियों की व्याख्या की। डा0 डी0के0 श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 ने इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य और इनके फायदों तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों से उम्मीद के बारे में विस्तृत चर्चा की। सौमेन घोष, क्यूरेटर, आंचलिक विज्ञान नगरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
उद्घाटन के उपरान्त डा0 आर0डी0 गौड, वैज्ञानिक अधिकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 द्वारा राज्य से संबिधित विभिन्न नवाचार/नवाचारकर्ताओं पर फिल्में दिखाई गईं तथा फिल्मों में दिखाये गये विभिन्न यंत्रों /उपकरणों की व्याख्या उनके द्वारा की गई। दोपहर के बाद कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विभिन्न उपरकरणों, घरेलू उपकरणों, वैज्ञानिक खिलौनों, छोटे समूहों में यांत्रिकी उपकरणों में युवाओं द्वारा नवाचार करने के बारे में प्रतिभागियों को समझाया गया साथ ही प्रतिभागियों को नवाचार और आविष्कार में अंतर को भी उनके द्वारा समझाया गया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका