Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

बजाज ऑटो ने स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 400 बाजार में उतारी

Published

on

बजाज ऑटो, नई स्पोर्ट्स बाइक, मोटरसाइकिल बिजनेस, ऑनलाइन बुकिंग, डिस्प्ले बाइक्स

Loading

बजाज ऑटो, नई स्पोर्ट्स बाइक, मोटरसाइकिल बिजनेस, ऑनलाइन बुकिंग, डिस्प्ले बाइक्स

नई दिल्ली | बजाज ऑटो ने गुरुवार को अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 400 बाजार में उतारी। कंपनी ने इसे बजाज की अब तक की सबसे बड़ी और शक्तिशाली बाइक कहा है। डोमिनर 400 में 373 सीसी इंजन है। इसके दो मॉडल हैं। दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख और 1.50 लाख रुपये है। इसे आनलाइन भी बुक किया जा सकता है। बुकिंग राशि 9000 रुपये है।

डोमिनर 400 में फ्यूल इंजेक्शन और लिक्वि ड कूलिंग युक्त 373.2 सीसी ट्रिपल स्पार्क चार वॉल्व डीटीएस-आई इंजन है। यह तेजी से बढ़ते प्रीमियम बाइकिंग वर्ग के लिए अपनी तरह की पहली बाइक है। इस अवसर पर बजाज आटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, “कंपनी की ओर से यह सबसे बड़ा और श्रेष्ठ उत्पाद है। इस बाइक के साथ ही कंपनी दो लाख तक की बाइक की श्रेणी में उतर रही है।”

बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, “डोमिनार 400 अपने वर्ग की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल है। यह बड़ी होते हुए भी आरामदायक, तेज होते हुए भी दृढ़, बड़े आकार की होते हुए भी नियंत्रण योग्य, शक्तिशाली होते हुए भी आसानी से संभाली जानेवाली और प्रीमियम होते हुए भी ग्राहकों की पहुंच के अंदर है। डोमिनार 400 के साथ, बाइकर्स अंतत: शहरों, राजमार्गो और पर्वतों पर भी किसी भी परिस्थिति में चुनौती का सामना कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि एबीएस युक्त डोमिनर 400 तीन रंगों में उपलब्ध है, मिडनाट ब्लू, ट्वाईलाइट प्लम और मून व्हाइट। शुरुआत में देश के 22 शहरों के 80 शोरूम में ग्राहकों को बेची जाएगी। टेस्ट राइड और डिस्प्ले बाइक्स कल (शुकवार) से शोरूम पर उपलब्ध होंगी।

डोमिनार 400 को केंद्रीकृत ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली के जरिए 9000 रूपये में आरक्षित कराया जा सकता है। ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है, ग्राहक उस डीलर को चुन सकते हैं जहां से वे डिलीवरी लेना चाहते हैं। डिलीवरी जनवरी 2017 में शुरू होगी।

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending