Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

बटन दबाते ही यह ‘sex doll’ पूरी करेगी Sexual Fantasy

Published

on

 ‘सेक्‍स डॉल’, रेप, सेक्‍सुअल फैंटसी, Robot, Sexual Fantasy, sex doll

Loading

रेप कराने को भी तैयार हो जाएगी यह ‘sex doll’

सेक्‍सुअल फैंटेसी पूरा करने के लिए अब एक कंपनी ने आर्टिपिफशयल इंटेलीजेंस को अपग्रेड कर sex doll और सेक्‍स रोबोट उतार दिए गए हैं। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। आपको बताते हैं कि आखिर सेक्‍स डॉल में ऐसा क्‍या है कि जिसे लेकर बवाल हो रहा है।

सबसे आपत्तिजनक फीचर यह है कि इस डॉल की प्रोग्रामिंग सेटिंग्स ऐसी है कि यह अपने मालिक को खुद से रेप करने की छूट देती है। इसमें सेटिंग्स है जिससे उस डॉल के अलग-अलग व्‍यक्तित्‍व को महसूस किया जा सकता है। ट्रु कम्पैनियन एरॉटिक वेबसाइट के मुताबिक इस डॉल का नाम ‘रॉक्सी’ और रोबोट का नाम ‘रॉकी’ है।

ऐसी ही एक सेटिंग्‍स हैं जैसे ‘सुसान’। मतलब यह है कि डॉल आपसे बातें करेगी और आपके दुख–दर्द बांटेगी। वो आपके सेक्‍स फैंटसीसी को पूरा करने के लिए भी तैयार हो जाएगी। लेकिन जिस सेटिंग्‍स पर विवाद हो रहा है वो है ‘फ्रिजिड फराह’।

इस ऑप्‍शन को चुनने पर आप डॉल के प्राइवेट पार्ट को छू सकते हैं और डॉल आपके इस कदम का जोरदार विरोध करेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो यह डॉल आपको रेप करने का मौका देती है और यह एहसास रेप करने जैसा ही होगा।

वेबसाइट के मुताबिक, स्टडी में यह बात सामने आई है कि 85% वयस्‍कों ने ना कभी अपनी यौन इच्छाओं के बारे में बात की है और ना ही उन्हें पूरा किया है। इस तरह ‘रॉक्सी’ और ‘रॉकी’ हर किसी को अपनी यौन आकांक्षाएं यानी सेक्‍स फैंटसी को पूरा करने का अवसर देती है।

मजे की बात यह है कि भावनात्मक से लेकर अब जिस्मानी ताल्लुक़ के लिए भी आप रोबोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीन मानिए भविष्य के ये रोबोट आपको आपके रियल पार्टनर की कमी महसूस नहीं होने देंगे। आपको मिलेगा सच्चा प्यार वो भी इंसान नहीं मशीन से। वह भी वास्‍तविक एहसास के साथ।

यह रोबोट प्यार और सेक्स करने वाले रोबोट हैं। इन रोबोट में इंसान जैसी सोच, छुअन से लेकर भावनाएं महसूस करने तक की क्षमता विकसित है। कह सकते हैं कि यह रोबोट असल इंसान की तरह बर्ताव करते हैं।

ऑफ़बीट

पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के हर देश में कई अजीबोगरीब कानून होते हैं जो लोगों को हैरान करते हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कई अजीबोगरीब कानून हैं। इस मामले में पड़ोसी देश पहले नंबर पर है। ऐसे कानूनों की वजह से पाकिस्तान की दुनियाभर में आलोचना भी होती है। अभी कुछ महीने पहले ही एक कानून को लेकर उसकी खूब आलोचना हुई थी।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब विधेयक का प्रस्ताव पेश किया गया था। यह विधेयक पड़ोसी देश के साथ ही दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था। इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी को अनिवार्य कर देना चाहिए। इसके अलावा इस कानून को नहीं मानने वालों को सजा का भी प्रावधान है। पाकिस्तानी राजनेताओं का इसके पीछे तर्क है कि इससे सामाजिक बुराइयों और बच्चों से बलात्कार को रोकने में मदद मिलेगी। आईए जानते हैं पाकिस्तान के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में।

बिना इजाजत नहीं छू सकते हैं फोन

पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है। अगर कोई गलती से भी किसी दूसरे का फोन छूता है, तो उसे सजा का प्रावधान है। ऐसा करने वाले शख्स को 6 महीने जेल की सजा हो सकती है।

अंग्रेजी अनुवाद है गैरकानूनी

 

पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सकते हैं। इन शब्दों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करना गैरकानूनी माना जाता है। यह शब्द हैं अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी। अगर कोई इनका अंग्रेजी अनुवाद करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होती है।

पढ़ाई की फीस पर लगता है टैक्स

 

पाकिस्तान में पढ़ाई करने पर टैक्स देना पड़ता है। अगर कोई छात्र पढ़ाई पर 2 लाख से अधिक खर्च करता है, तो उसको पांच प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। शायद इसी डर से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ाई करते हैं।

लड़की के साथ रहने पर होती है कार्रवाई

अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे जेल की सजा होती है। यहां पर कोई किसी लड़की के साथ दोस्ती नहीं कर सकता है। पड़ोसी देश में कानून है कि शादी के पहले लड़का और लड़की एक साथ नहीं सकते हैं।

Continue Reading

Trending