Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

बनारसी साड़ियों की ऑनलाइन बिक्री

Published

on

Loading

इलाहाबाद| भारतीय डाक विभाग ने बनारसी साड़ियों की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने की पहल की है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित अन्य क्षेत्रों के बुनकरों के लिए अच्छी मानी जा सकती है। डॉक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बनारसी परिधानों को देश-विदेश में पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने स्नैपडील रिटेल ऑनलाइन कंपनी के साथ समझौता किया है, जिसके तहत एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है, जिसकी शुरुआत 25 दिसम्बर को होगी।

डाक विभाग के इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक एस.के. यादव ने बताया कि बनारसी साड़ी व बुनकरों को एक मंच मुहैया कराया जा रहा है, जिससे उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। यादव ने बताया, “जो भी बुनकर या फर्म बनारसी वस्त्रों की ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक हैं, वे प्रधान डाकघर में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत व्यक्ति या फर्म से स्नैपडील के अधिकारी खुद मिलेंगे और उत्पाद का मूल्य तय करेंगे।”

उन्होंने बताया कि विक्रय के लिए वस्तु का विवरण फोटो आदि वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। उत्पाद का आर्डर होते ही पंजीकृत व्यक्ति या फर्म को डाकघर के माध्यम से एक संदेश जाएगा। संबंधित उत्पाद को डाकघर लाकर स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से खरीदार तक पहुंचाया जाएगा।

बकौल यादव, “स्पीड पोस्ट से भेजने पर त्वरित और सुनिश्चित सेवा की गारंटी होगी। अग्रिम भुगतान पर ही उत्पाद को सौंपा जाएगा।” निदेशक के अनुसार, यह भारतीय डाक विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत बुनकरों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बुनकरों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना व उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर सही सामान उपलब्ध कराना है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending