नेशनल
‘बरामद हड्डियां भंवरी की नहीं, वह अभी जिंदा है’
जयपुर। बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण एवं हत्याकांड की मास्टर माइंड इंद्रा विश्नोई ने दावा किया है कि भंवरी अभी जिंदा है और पुलिस ने जो हड्डियां बरामद की हैं वह उसकी नहीं थीं। शनिवार को सीबीआई ने इंद्रा को रिमांड अवधि पूरी होने पर जोधपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के मामले में आरोपी इंद्रा विश्नोई ने नया खुलासा करके राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है। इंद्रा का कहना है कि ‘भंवरी अभी जिंदा है।’ इंद्रा को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था। करोड़ों की जायदाद की मालकिन इंद्रा जोधपुर की आलीशान हवेली छोडक़र सीबीआई की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक संन्यासी के भेष में देवास में छिपी हुई थी।
कोर्ट के बाहर इंद्रा ने मीडियाकर्मियों के सवाल पर कहा कि हां, अभी भंवरी जिन्दा है। इंद्रा की इस बात से एकबारगी सीबीआई के अधिकारी और कोर्ट के बाहर जमा लोग भी चौंक गए। हालांकि सीबीआई या पुलिस ने इंद्रा के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की।
बता दें कि दुनिया की सबसे जानी-मानी अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई, नहर में मिली हड्डियों और भंवरी के बालों के डीएनए के मिलान में दोनों के डीएनए मिलने की पुष्टि कर चुकी है। ऐसे में इंद्रा के इस बयान ने नई बहस को जन्म दे दिया है।
वैसे कोर्ट में इंद्रा की ओर से मजिस्ट्रेट को बताया गया कि उस पर किसी ने काला जादू किया और कोई भूत प्रेत का साया है। इंद्रा के वकील ने उसका इलाज किसी अच्छे मनोरोग चिकित्सक से करवाने की गुहार लगाई गई, जिस पर मजिस्ट्रेट ने इंद्रा को चिकित्सा सुविधा देने का आदेश जेल प्रशासन को दिया।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज