खेल-कूद
बल्ले ने तोड़ी चुप्पी तो इस खिलाड़ी की हो गई टीम इंडिया में एंट्री
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। पहले दो टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर कुछ हद तक भारतीय खेल प्रेमियों को बड़ी राहत दी है। उधर दक्षिण अफ्रीका में होने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में उत्तर प्रदेश के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। काफी लम्बे समय से वनवास काट रहे रैना का बल्ला अब पहले जैसे चल पड़ा है।
बल्ला चला तो टीम में वापसी भी जल्दी हो गई। बता दें कि पिछले काफी समय से रैना का बल्ला खामोशी का चादर ओढ़ा हुआ था लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले में फिर से पुरानी धार लौटती दिखी। इतना ही नहीं रैना ने योयो टेस्ट भी पास कर लिया था।
गौरतलब हो कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद थी। रैना ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
यह टेस्ट राष्ट्रीय टीम में बने रहने के लिए जरूरी होता है। फिटनेस के कारण ही रैना राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे हैं। पिछले दो साल में वन-डे टीम में स्थान हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अपना पिछला टी-20 मैच पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
रैना ने कहा था कि मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। सौरव गांगुली को यहां देखकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। अपने आदर्श को देखना हमेंश अच्छा होता है। वह बंगाल टीम का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के लिए काफी कुछ किया है। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं।
इंग्लिश प्रीमियर लीग के बारे में रैना ने कहा, था कि मैंने हमेशा अपने विकास पर भरोसा किया है। मैं हमेशा से अपने खेल, फिटनेस पर काम कर रहा हूं। आईपीएल अभी बहुत दूर है। अब भी काफी क्रिकेट खेलना है। हमारे सामने दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे और टी-20 सीरीज है और इसके बाद एशिया कप भी है।
उत्तर प्रदेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रैना ने ही हाल ही में खत्म हुई सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेले 9 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और दो अर्धशतक के साथ कुल 314 रन बनाए थे। सुरेश रैना साल 2017 में फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टी-20 टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर से अपने को साबित करने का सुनहरा मौका मिला है। रैना की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
टीम इस प्रकार : रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।
दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा