नेशनल
बवाना आग: इस फैक्ट्री में हुई थी 17 मौतें, नहीं था लाइसेंस
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने बवाना में स्थित उस प्लास्टिक गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें शनिवार को लगी आग में 17 लोग मारे गए थे। पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार रात को मनोज जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और थोड़ी देर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच फैक्ट्री को लेकर अजीब खुलासा हुआ है। दरअसल जानकारी के अनुसार दिल्ली के बवाना में चल रही इस फैक्ट्री का लाइसेंस ही नहीं लिया गया था। बता दें कि दिल्ली सरकार के श्रम विभाग का फैक्ट्री निदेशालय फैक्ट्रियों को लाइसेंस जारी करता रहा है। औद्योगिक विभाग के फैक्ट्री एक्ट कार्यालय से भी उद्योगों को मंजूरी लेनी होती है। उधर यह बात सामने आ रही है हादसे से वक्त पटाखों की पैकिंग हो रही थी
अधिकारी ने कहा, “हमने जैन को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि वह और ललित गोयल नामक एक अन्य व्यक्ति इस गोदाम के मलिक हैं।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आग लगने की घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के बवाना में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से 10 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए । मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की पूरी तरह जांच होगी कि लाइसेंस कैसे दिया गया, किसने लाइसेंस दिया और यह घटना कैसे घटी।
उत्तर दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीती अग्रवाल के अलावार केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता भी मौके पर पहुंचे।
मनोज तिवारी ने भी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
डीसीपी गुप्ता ने कहा कि बावाना औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की खबर नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 6.20 बजे मिली जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गुप्ता के अनुसार गोदाम में पटाखे रखे थे और गोदाम से बाहर निकलने का केवल एक ही रास्ता था जिसके कारण इस घटना में बड़ी संख्या में लोग मारे गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आग बेसमेंट से ऊपरी मंजिलों की ओर बढ़ी तो पीड़ित बेसमेंट, पहली और दूसरी मंजिलों में फंस गए।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया