मुख्य समाचार
बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, अब तक 401 नामों की घोषणा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को अपने 101 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। मालूम हो कि बसपा पिछले तीन दिनों से लगातार अपने सौ-सौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही थी। इसी क्रम में पार्टी द्वारा आज 101 उम्मीदवारों की जारी सूची के बाद बसपा ने अब तक 401 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
बसपा की चौथी सूची में छठे और सातवें चरण का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि आरक्षण की सीट निर्धारित न होने के कारण बसपा सोनभद्र जिले की दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है। आरक्षण की सीट निर्धारित होने के बाद पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करेगी। बसपा ने अपनी चौथी सूची में 17 जनपदों को कवर किया है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बसपा की चौथी सूची में जनपद अमेठी के तिलोई से मोहम्मद साऊद अहमद, जगदीशपुर से जगदत्त कोरी, गौरीगंज से विजय किशोर तिवारी, अमेठी से रामजी मौर्य को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इसी तरह जनपद सुल्तानपुर की इसौली से डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी, सुल्तानपुर से मूजीब अहमद, सदर से राज प्रसाद उपाध्याय और लम्भुआ से विनोद सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
जनपद बस्ती की हरैया से विपिन कुमार शुक्ल, कप्तानगंज से राम प्रसाद चौधरी, रुदौली से राजेंद्र प्रसाद चौधरी, बस्ती सदर से जितेंद्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी और महदेवा से दूधराम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
जनपद महाराजगंज की फरेंदा से बेचन निषाद, नौतनवा से एजाज अहमद खान, सिसवां से राघवेंद्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह, महाराजगंज से निर्मेष मंगल और पनियरा से गणेश शंकर पांडेय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह जनपद गोरखपुर की कैंपियरगंज से आनंद निषाद, पिपराइच से आफताब आलम, गोरखपुर शहर से जनार्दन चौधरी, गोरखपुर देहात से राजेश पांडेय, सहजनवां से देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह, खजनी से राज कुमार, चौरी चौरा से जय प्रकाश निषाद, बांसगांव से धर्मेंद्र कुमार और चिल्लूपार से विनय शंकर तिवारी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
जनपद कुशीनगर की खड्डा से विजय प्रताप कुशवाहा, पडऱौना से जावेद इकबाल, तमकुहीराज से विजय कुमार राय, फाजिलनगर से जगदीश सिंह, कुशीनगर से राजेश प्रताप राव, हाटा से वीरेंद्र सिंह सैथवार और रामकोला से शंभू चौधरी को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
जनपद देवरिया की रुद्रपुर से चंद्रिका निषाद, देवरिया से अभयनाथ त्रिपाठी, पथरदेवा से नीरज वर्मा, रामपुर कारखाना से गिरिजेश शाही, भाटपार रानी से सभाकुंवर कुशवाहा, सलेमपुर से रणविजय कुमार और बरहज से मुरली मनोहर जायसवाल को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं जनपद आजमगढ़ की अतरौलिया से अखंड प्रताप सिंह, गोपालपुर से कमला प्रसाद यादव, सगड़ी से वंदना सिंह, मुबारकपुर से शाह आलम, आजमगढ़ सदर से भूपेंद्र सिंह, निजामाबाद से चंद्रदेव राम यादव, फूलपुर पवई से अबुल कैश, दीदारगंज से सुखदेव राजभर, लालगंज से आजाद अरिमर्दन, मेंहनगर से विद्या चौधरी को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
जनपद मऊ की मधुवन से उमेश पांडेय, घोसी से वसीम इकबाल, मोहम्मदाबाद गोहना से राजेंद्र कुमार, मऊ से मनोज कुमार राय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
जनपद बलिया की बेलथरा रोड से घूराराम, रसड़ा से उमाशंकर? सिंह, सिकंदरपुर से राजनारायण यादव, फेफना से अभिराम सिंह, बलिया सदर से रामजी गुप्ता, बांसडीह से शिवशंकर चौहान और बैरिया से जवाहर प्रसाद वर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
जनपद जौनपुर की बदलापुर से लालजी यादव, शाहगंज से ओपी सिंह, जौनपुर से दिनेश टंडन, मल्हानी से विवेक कुमार यादव, मुगरा बादशाहपुर से डॉ सुषमा पटेल, मछलीशहर से सुशीला सरोज, मडय़िाहूं से भोलानाथ शुक्ला, जफराबाद से संजीव कुमार उपाध्याय और केराकत से उर्मिला राज को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
जनपद गाजीपुर की जखनियां से संजीव कुमार, सैदपुर से राजीव किरण, गाजीपुर से संतोष कुमार सिंह यादव, जंगीपुर से मनीष पांडेय, जहूराबाद से कालीचरन राजभर, मोहम्मदाबाद से विनोद कुमार राय और जमानियां विस सीट से अतुल राय को बसपा ने उम्मीदवार घोषित किया है।
जनपद चंदौली की मुगलसराय से तिलकधारी बिंद, सकलडीहा से उपेंद्र सिंह गुड्डू, सैयदराजा से श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह और चकिया से जितेंद्र कुमार को बसपा ने उम्मीदवार घोषित किया है।
इसी तरह जनपद वाराणसी की पिंडरा से बाबूलाल पटेल, अजगरा से त्रिभुवन राम, शिवपुर से ठाकुर वीरेंद्र सिंह, रोहनिया से प्रमोद कुमार सिंह, वाराणसी उत्तर से सुजीत कुमार मौर्य, वाराणसी दक्षिण से राकेश त्रिपाठी, वाराणसी कैंट से मोहम्मद रिजवान अहमद और सेवापुरी से महेंद्र नाथ पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है।
जनपद भदोही की विधानसभा सीट भदोही से रंगनाथ मिश्रा, ज्ञानपुर से राजेश कुमार यादव, औराई से वैजनाथ गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं जनपद मिजार्पुर की छानबे विस सीट से धनेश्वर गौतम, मिजार्पुर से मोहम्मद परवेज खां, मझवां से रमेश चंद्र बिंद, चुनार से अनमोल सिंह पटेल और मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
बसपा ने जनपद सोनभद्र की घोरावल से वीना सिंह और राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट से सुनील सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश