Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बसपा ने तेज की 2017 विधानसभा चुनाव की तैयारियां

Published

on

Loading

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सूबे में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने प्रदेश के सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष कार्यकर्ता शिविर आयोजित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पार्टी के इस कदम से कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई होगी और चुनावों में हार की वजह से उनके गिरे मनोबल को ऊंचा करने में मदद मिलेगी। विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 में होंगे। बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य ब्रजेश पाठक ने बताया कि कई क्षेत्रों में ऐसे शिविर पहले से ही आयोजित किए जा चुके हैं।

इन शिविरों के माध्यम से बसपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खास सहायकों को पार्टी के जिला समन्वयकों, सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संपर्क करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला समन्वयकों से कहा गया है कि वह प्रत्येक शिविर में कम से कम 500 कार्यकर्ताओं को हर हाल में शामिल कराएं।

शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को मतदाताओं तक पहुंचाने की रणनीति समझाई जाएगी। शिविर में बहुजन वालेंटरी फोर्स और बामसेफ के सदस्यों को भी शामिल कराने के निर्देश दिये गए हैं। इन संगठनों के सदस्य मायावती के भरोसेमंद माने जाते हैं।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी संस्थापक कांशीराम के ‘संवर्गीकरण’ के फॉर्मूले को जोर-शोर से लागू करने की योजना है। कार्यकर्ताओं से कहा जाएगा कि वे दलितों के बीच कांशीराम के मताधिकार से होने वाले सशक्तिकरण के संदेश को जोर-शोर से पहुंचाएं। उन्हें बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की विरासत पर पकड़ मजबूत करने के टिप्स भी इन शिविरों में दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में दलित वोटरों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों पार्टियों की नजरें टिकी हैं और उन्हें अपने पाले में लाने के लिए दोनों दल रणनीति बनाने में लगे हैं। ऐसे में बसपा का विशेष कार्यकर्ता शिविर पार्टी की 2017 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending