करियर
बहुत कर लिया फेसबुक पर टाइमपास, अब है नौकरी करने का शानदार मौका
नई दिल्ली। फेसबुक के दीवाने आपको दुनिया में हर जगह मिल जाएंगे। युवाओं में फेसबुक को लेकर खासी दीवानगी देखा जाती है। ज्यादातर टीनएजर्स फेसबुक पर अपना समय बिताना पसंद करते हैं।
लेकिन अब फेसबुक पर आप टाइपास के अलावा नौकरी भी कर सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना फेसबुक अब आपको नौकरी दे रहा है। अगर आप फेसबुक में नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
फेसबुक ने कई रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है। आज हम आपको वैकेंसी डिटेल्स के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें कि जॉब की लोकेशन भारत है।
इंडिया में निकली हैं इस पोस्ट पर वैकेंसी
- Director & Head of Partnerships (गुरुग्राम)
- Quality Operations Project Manager (मुंबई/नई दिल्ली/ हैदराबाद/ गुरुग्राम)
- Product Growth Manager (नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद)
- Managing Director and Vice President (गुरुग्राम)
- GMS Recruiter (गुरुग्राम)
- Head of Client Solutions (मुंबई, गुरुग्राम)
- Business Marketing Manager (गुरुग्राम)
- Policy Programmes Manager (नई दिल्ली)
- Head of Policy Programmes (नई दिल्ली)
Director & Head of Partnerships: इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास सीनियर लीडरशिप रोल पर 15-20 साल का अनुभव होना चाहिए। इसी के साथ यूनिवर्सिटी डिप्लोमा या एमबीए (मार्केटिंग या व्यवसाय से संबंधित विषय) को प्राथमिकता दी जाएगी. Apply
Quality Operations Project Manager: उम्मीदवार के पास गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. ऑपरेशन, विश्लेषिकी, उत्पाद, इंजीनियरिंग में 3 साल का अनुभव या एक्सेल (पिवोटटेबल, चार्ट, सांख्यिकीय कार्यों) में 2 साल से ज्यादा का अनुभव, प्रोजेक्ट मैंजमेंट में एक साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए. Apply
Product Growth Manager: उम्मीदवार के पास प्रोडक्ट मैनेजमेंट/ डेवलेपमेंट में 6 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए.They should have pursued BA/BS in computer science, engineering or related technical field or equivalent working experience.कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या संबंधित तकनीकी क्षेत्र में बीए / बीएस की डिग्री होनी चाहिए. Apply
Managing Director and Vice President: उम्मीदवार के पास सीनियर लीडरशिप रोल पर 15-20 साल का अनुभव जिसमें से न्यूनतम 12-15 सा का अनुभव लीडिंग ग्लोबल सेल्स, ग्लोबल मार्केटिंग और बिजनेस डेवलेपमेंट. इसी के साथ मार्केटिंग में एमबीए होना चाहिए. Apply
GMS Recruiter (Gurgaon): उम्मीदवार के पास सर्च एजेंसी के साथ 7 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए. Apply
Head of Client Solutions: उम्मीदवार के पास लीडरशिप में 15 साल का अनुभव के साथ डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव अनिवार्य है. Apply
Business Marketing Manager: उम्मीदवार के पास एमबीए डिग्री के साथ ब्रांड मैनेजमेंट (CPG इंडस्ट्री) में 9-12 साल का अनुभव होना चाहिए. Apply
Policy Programme Manager: उम्मीदवार के पास प्लानिंग और पब्लिक पॉलिसी को एक्सक्यूट करने में 6 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए. Apply
Head of Policy Programmes: उम्मीदवार के पास प्लानिंग और पब्लिक पॉलिसी को एक्सक्यूट करने में 8 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए. Apply
करियर
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
लखनऊ। उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे समय से प्रतीक्षारत एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल वैकेंसी के ढाई गुना 1,74,316 उम्मीदवार सफल हुए हैं। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी किया गया है, जिसमें अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 है।
अब आगे क्या होगा?
पास उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीबन 48 लाख रजिस्टर थे जिसमें से लगभग 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी।
जारी की गई थी आंसर-की
इससे पहले 30 अक्टूबर को, बोर्ड ने फाइनल आंसर-की जारी की थी, जो 9 नवंबर तक uppbpb.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध थी। बोर्ड ने इस दौरान 70 आपत्तियों को सही माना था।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख