Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बांग्लादेशी अपहर्ताओं ने भारतीय किसान को अगवा किया

Published

on

Loading

अगरतला| बांग्लादेश की सीमा से लगे पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में बांग्लादेशी अपहर्ताओं द्वारा एक भारतीय किसान को अगवा किए जाने की घटना के बाद यहां तनाव व्याप्त है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद अपहरण की यह घटना हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को पश्चिमी त्रिपुरा के मोहनपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्ती के दौरान सोहेल मियां (42) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे त्रिपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।”

उन्होंने कहा, “सोहेल मियां की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए बांग्लादेशी अपहर्ताओं ने भारतीय किसान राजकुमार शर्मा (45) को बुधवार शाम उस वक्त अगवा कर लिया, जब वह धान के खेत में काम करके लौट रहा था। अपहर्ता उसे अगवा कर बांग्लादेश के किसी गांव में ले गए।” बीएसएफ एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही तनावग्रस्त इलाके मोहनपुर पहुंचे। बीएसएफ के अधिकारियों ने गुरुवार को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ मामले का हल ढूंढने के लिए फ्लैग मीटिंग रखी। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद से सीमा पर गश्ती और निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

It is therefore not necessary to send additional order essay online cheap from https://order-essay-online.net/ documents for the committee to consider

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending