Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला को लेकर हम गंभीर : रैना

Published

on

मीरपुर (बांग्लादेश),बांग्लादेश,एकदिवसीय,भारतीय टीम,रैना

Loading

मीरपुर (बांग्लादेश) | पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर चुके सुरेश रैना ने कहा है कि भारत बुधवार से दोनों देशों के बीच शुरू हो रहे तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को लेकर गंभीर है। बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, पिछले साल दोनों देशों के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को भारत 2-0 से जीतने में कामयाब रहा था। उस दौरे के लिए हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था।

इस बार आस्ट्रेलिया के लंबे दौरे, विश्व कप और व्यस्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे पर सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया। भारतीय टीम ने मंगलवार को मीरपुर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जमकर अभ्यास किया। रैना ने इस मौके पर कहा, “आपने गौर किया होगा कि पहले टेस्ट मैच के लिए और अब एकदिवसीय श्रृंखला के लिए हमारी सबसे मजबूत टीम यहां आई है। बांग्लादेश ने हाल ही में एकदिवसीय मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पता चलता है कि यह श्रृंखला हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है।”

रैना ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद की भी तारीफ की और कहा कि विश्व कप में अहमद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। रैना के अनुसार, “उनकी टीम में मशरफे मोर्तजा, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी हैं। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और बांग्लादेश ने विश्व कप में भी बेहद उम्दा प्रदर्शन किया।” रैना ने साथ ही उम्मीद जताई कि एकदिवसीय श्रृंखला में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा और भारतीय टीम इसे जीतने में कामयाब होगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending