Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में विपक्ष का 72 घंटों के बंद का ऐलान

Published

on

bangladesh-band-khalida-zia

Loading

ढाका। बांग्लादेश के प्रमुख विपक्षी गठबंधन ने देश में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर रविवार सुबह से 72 घंटों के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया। विपक्ष की मांग है कि गैर पार्टी कार्यवाहक सरकार की देखरेख में नए सिरे से चुनाव कराए जाएं। दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के प्रवक्ता सलाहुद्दीन अहमद ने शुक्रवार को बंद का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्षी गठबंधन सोमवार को देशभर में धरना-प्रदर्शन भी करेगा।

बंद का आह्वान शुक्रवार को किया गया। इससे ठीक पहले पांच दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद (बीते रविवार से गुरुवार) के दौरान झड़पें, तोड़फोड़ आगजनी और बम हमलों की घटनाएं हुई थीं। बीएनपी और इसके सहयोगी दलों ने रविवार सुबह से 72 घंटों के लिए सड़क, रेल और जल मार्ग यातयात बंद रखने का ऐलान किया है। बीएनपी के संयुक्त महासचिव सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि बंद रविवार सुबह छह बजे से शुरू होगा और बुधवार सुबह छह बजे खत्म होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending