Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बांदा में बंदूकों के बल पर लुट रहा पानी

Published

on

बांदा (उप्र),चित्रकूट धाम मंडल,फत्तेपुर, कपसा, टिकरी, चांदी, भभई, बिहरका, इचैली, राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद

Loading

बांदा (उप्र) । कभी डकैतों के गढ़ रहे बुंदेलखंड में अब पानी भी लूटा जाने लगा है। यहां के चित्रकूट धाम मंडल में पानी के संकट से दर्जनभर गावों के लोग परेशान हैं। इन गांवों में पाइप लाइनें तो हैं, लेकिन उन पाइप लाइनों का पानी लूट लिया जाता है। दर्जनभर गांवों का पानी मात्र तीन गांव के लोग बंदूकों के बल पर लूट लेते हैं।
हैरान करने वाली बात तो यह है कि हालात से वाकिफ सरकारी अफसर पानी के इंतजाम पर टका-सा जवाब देकर लोगों को चलता कर देते हैं। पानी की रोजाना हो रही इस लूट के कारण दर्जनभर गावों के लोग प्यासे मर रहे हैं। यही हालत कमोवेश यहां के पशु, पक्षियों की भी है। बांदा जल संस्थान भूरागढ़ से जुड़े गुसयारी, फत्तेपुर, कपसा, टिकरी, चांदी, भभई, बिहरका, इचैली और नायक पुरवा गावों के लोगों को पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इन गांवों में पानी की टंकियां और पाइप लाइनें बिछी होने के बाद भी यहां के लोगों को तकरीबन एक माह से पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई है।

क्षेत्र के ग्रामीणों की मानें तो बांदा जल संस्थान भूरागढ़ से चालू होने वाली पानी की टंकियों के समीप स्थित तीन गांव गोयरा, अछरोड़ व मोहनपुरवा के लोग पानी लूट लेते हैं। वे अपने साथ बंदूकें लिए होते हैं, इसीलिए कोई उनका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। ग्रामीणों ने बताया कि पानी लूटने और उसकी किल्लत होने की शिकायत मौदहा तहसील के तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी हमीरपुर, चित्रकूट धाम मंडल की आयुक्त और राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद से लेकर मंडलीय अभियंता तक से की गई है। लेकिन किसी ने भी उसकी समस्या जानने की जहमत नहीं उठाई।

कुछ ग्रामीणों ने तो यह भी आरोप लगाया कि भूरागढ़ स्थित मंडलीय जल संस्थान के जिस बिंदु से पानी की सप्लाई शुरू होती है, वहां के कनिष्ठ अभियंता पानी के बदले रिश्वत की मांग करते हैं। देश में दबंगों की दबंगई के चलते लोगों को हो रही परेशानियों की यह एक बानगी मात्र हैं। इस गांव के पानी के संकट और अधिकारियों की अनदेखी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्यास के कारण यहां पर अभी तक कई पशु-पक्षियों की जान चली गई है। सच तो यह है कि ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए दो रुपये प्रति लीटर की दर से पानी खरीदना पड़ रहा है। आलम यह है कि यहां के लोग पानी मिलने के कारण होने वाली बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और उन्हें महामारी का डर सता रहा है।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending