Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

बाथटब में नहाते वक्‍त कर रही थी फोन का इस्‍तेमाल कि निकल गई जान

Published

on

जान, बाथटब, नहाने, फोन, स्मा र्ट फोन

Loading

स्‍मार्ट फोन पर लोगों की निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि वह इसे हर वक्‍त हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं। खाने-पीने और नहाने के वक्त भी लोग अपने फोन हमेशा अपने साथ ही रखना पसंद करते हैं। हालांकि कभी-कभी यह चीज इंसान के लिए जानलेवा भी बन सकती है।

दरअसल, ऐसा ही मामला न्यू मैक्सिको में देखने को मिला है। यहां 14 साल की लड़की को नहाते वक्‍त फोन साथ में रखने की ऐसी सजा मिल गई कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।

मैडिसन कोएवॉस नाम की लड़की बाथटब में नहाते वक्‍त अपना फोन चार्ज कर रही थी। इस दौरान फोन गलती से बाथटब
में गिर गया।

लड़की के घरवालों ने बताया कि नहाने के दौरान जब मैडिसन कोएवॉस ने अपना फोन चार्ज पर लगाकर उसे पकड़ा तभी यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बिजली के झटका लगने की ही बात सामने आ रही है।

मैडिसन की दादी ने बताया कि जिस हाथ से वह फोन पकड़ती थी उस पर जले का निशान है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके साथ क्या हुआ होगा।

यह दर्दनाक हादसा है जो किसी के साथ नहीं होना चाहिए। हम चाहते हैं कि लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए कि बाथरूम में अपने सेलफोन का उपयोग नहीं किया जाए। उसकी कमी हम सबको खलेगी। हमारे दिल में उसकी एक
खास जगह है।

 यह भी पढ़ें : बिग बॉस–11 के लिए निया शर्मा को 2 करोड़ का बड़ा ऑफर!

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending