Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बादल के खिलाफ लांबी से चुनाव लड़ेंगे अमरिंदर

Published

on

Loading

बादल के खिलाफ लांबी से चुनाव लड़ेंगे अमरिंदरचंडीगढ़ | क्रिके टर से राजनीतिक नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी में शामिल होने से उत्साहित कांग्रेस ने सोमवार को घोषणा की कि उसके प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ उनके (बादल के) पारंपरिक विधानसभा क्षेत्र लांबी से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने यह भी घोषणा की कि लुधियाना से उसके लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्ट पंजाब के उप मुख्यमंत्री और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सुखबीर जलालाबाद से विधायक हैं। बिट्टू प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पौत्र हैं।

कांग्रेस की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी ने नई दिल्ली में सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने दोनों सीटों के लिए अमरिंदर और बिट्ट के नामों पर मुहर लगा दी है।

उन्होंने कहा कि चार बार भाजपा के सांसद रह चुके सिद्धू अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

सिद्धू ने नई दिल्ली में सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में शामिल होना उनके लिए घर आने जैसा है और वह एक ‘जन्मजात कांग्रेसी’ हैं।

आम आदमी पार्टी ने संगरूर से अपने लोकसभा सांसद भगवंत मान और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को क्रमश: सुखबीर बादल और प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद और लांबी से मैदान में उतारा है। इससे इन दोनों सीटों पर मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।

लांबी को अपना कर्मभूमि बताते हुए अमरिंदर ने सोमवार को कहा कि वह ‘पंजाब के लोगों पर विगत दस वर्षो में बादल द्वारा किए गए अत्याचार और बर्बरता के लिए इन्हें सबक सिखाएंगे।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह धर्म ग्रंथों की बेअदबी के सभी मामलों की विस्तृत जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर बादल को दंडित करेंगे।

यहां से 50 किलोमीटर दूर चमकौर साहिब में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि पटियाला (जहां से वह फिर चुनाव लड़ रहे हैं) उनकी पारंपरिक सीट और जन्मभूमि है और जहां उनकी भावनात्मक जड़ें हैं।

अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने “लांबी को कर्मभूमि के रूप में चुना है, क्योंकि बादल परिवार को उनके सभी अपराधों और बुरे कामों के लिए सजा देने के लिए मैं पंजाब के लोगों के प्रति वचनबद्ध हूं।”

कांग्रेस नेता ने आप नेतृत्व, विशेष रूप से उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। उन्होंने कहा, “पंजाबियों के हितों की कीमत पर अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।”

रैलियों और आम सभाओं में पगड़ी पहनने की कोशिश कर खुद को एक सिख पंजाबी के रूप में पेश करने के केजरीवाल के प्रयासों की निंदा करते हुए अमरिंदर ने लोगों को उनकी फालतू चालबाजियों में नहीं की सलाह दी।

कांग्रेस नेता ने कहा, “वह एक झूठा है और पंजाब की सत्ता हड़प कर मुख्यमंत्री बनना चाहता है।”

पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए अगले 4 फरवरी को मतदान होगा।

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending