Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बादल ने लड़की की मौत पर दुख जताया

Published

on

Loading

नई दिल्ली| पंजाब में छेड़छाड़ से बचने के लिए एक मां व उसकी नाबालिग बेटी ने चलती बस से छलांग लगा दी। इसमें बेटी की मौत हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किशोरी की मौत पर शोक जताया है। बस उनके और उनके परिवार की कंपनी की थी। प्रकाश बादल ने संवाददाताओं से कहा, “मैं घटना से दुखी हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बस हमारी थी। जो कुछ भी हुआ वह उचित नहीं है। यह सबसे बड़ा पाप है।”

पंजाब के मोंगा कस्बे में बस परिचालक और कुछ नौजवान बस में बैठी 13 साल की किशोरी और उसकी मां से छेड़खानी करने लगे। खुद को मनचलों से बचाने के लिए लड़की और उसकी मां चलती बस से कूद गए। इस दौरान किशोरी की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मामला बुधवार शाम का है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 203 के तहत मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। वहीं इस संबंध में दो युवक गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि बाकी को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है।

उन्होंने कहा, “मैं संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करूंगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।”

इस घटना से हालांकि राजनीति गर्मा गई है और नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

पंजाब में सत्ताधारी पार्टी अकाली दल की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि अगर विपक्ष संसद में इस मामले पर चर्चा चाहता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।

संसद के बाहर नकवी ने संवाददाताओं से कहा, “यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम पीड़ित के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताते हैं। लेकिन इस तरह के मामले राज्य की कानून-व्यवस्था का विषय हैं। राज्य के मामलों पर संसद में चर्चा न करने की एक प्रथा है। लेकिन फिर भी अगर विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहती है तो हम इसका स्वागत करते हैं।”

पंजाब के मुख्यमंत्री की पुत्रवधू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “मैं इस बात की तहकीकात करूंगी कि बस का मालिक कौन है। मैंने आज सुबह अखबारों में मामले के बारे में पढ़ा है। जो कुछ भी हुआ है उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। इस देश में महिलाओं के खिलाफ हिसा के मामलों को ईमानदारी से ध्यान देना चाहिए।”

राज्य में सत्ताधारी भाजपा और अकाली दल के गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए पंजाब से आप सांसद भगवंत मान ने कहा, “यह बहुत ही चौंकाने वाला है। यह बहुत ही शर्मिदगी भरा भी है। बस के मालिक बादल परिवार के लिए यह जरूर एक छोटी घटना होगी लेकिन एक छोटी बच्ची ने अपनी जिदगी खो दी। उनकी बसों में इस तरह के गुंडे चलते हैं और छेड़खानी करते हैं। और जब किशोरी ने छेड़खानी करने वालों का विरोध किया तो चालक ने भी बस नहीं रोकी। यहां तक की परिचालक ने भी उनकी मदद की।”

मार्क्‍सवादी कम्युनिष्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा कि इस तरह की बढ़ती घटनाएं लैंगिक हिंसा के मुद्दे पर सरकार की लापरवाही दर्शाती हैं।

भाजपा सांसद उमा भारती ने पुलिस और प्रशासन से हर समय चौकन्ना रहने के लिए कहा और कहा कि इस तरह के दुराचार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “शैक्षिक संस्थानों को देश में ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि लोग महिलाओं का सम्मान करें। और समाज को भी इस तरह के असमाजिक तत्वों से निपटने की जरूरत है।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending